अमेरिकी सरकार का मानना है कि चीन ने अपने रक्षामंत्री को कार्यमुक्त कर दिया है. इसके पहले यह खबर आई थी कि कुछ समय से रक्षामंत्री सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं.ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से यह खबर दी है. खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि चीन के रक्षामंत्री ली शांगफू के खिलाफ चीन की सरकार ने जांच के भी आदेश दिए हैं. फाइनेंशियल टाइम्स में यह खबर आने से पहले जापान में अमेरिका के राजदूत राम इमानुएल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि ली शांगफू, "पिछले तीन हफ्ते से दिखाई नहीं दिए हैं ना ही कोई बयान आया है." इमानुएल का कहना था कि शायद ली शांगफू को नजरबंद कर दिया गया है.
चीन के सत्तातंत्र में उठा पटक
चीन के सत्तातंत्र में यह एक नई बड़ी उथलपुथल हो सकती है. कुछ ही समय पहले जुलाई में चीन के विदेश मंत्रीको इन्हीं परिस्थितियों में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. चीन ने अपनी रॉकेट फोर्स के प्रमुख को भी हाल ही में बदला है. रॉकेट फोर्स चीन की सेना की वह यूनिट है जो परमाणु हथियारों का संचालन और देखरेख करती है. इसके पूर्व प्रमुख भी पद से हटाए जाने के पहले कई महीने तक सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे. उन्हें हटाने के बारे में सरकारी समाचार एजेंसी ने जो खबर दी थी उसमें कोई कारण नहीं बताया गया था.
बीते हफ्ते समाचार एजेंसी एएफपी के एक पत्रकार ने जब चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से ली शांगफू के बारे में सवाल किया तो प्रवक्ता ने कहा, "आपने जिस स्थिति पर सवाल उठाया है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है."
कहां गए चीनी विदेश मंत्री
द टाइम्स ने खबर दी है कि तीन अमेरिकी अधिकारियों ने यह खबर दी है कि चीनी रक्षामंत्री को कार्यमुक्त किया जा चुका है. अमेरिकी खुफिया अधिकारी जिन लोगों को ब्रीफ करते हैं उनमें से भी दो लोगों ने इस दावे की पुष्टि की है. अभी यह साफ नहीं है कि बाइडेन प्रशासन इस नतीजे पर कैसे पहुंचा कि ली शांगफू के खिलाफ जांच चल रही है.
रूस गए थे ली शांगफू
अमेरिकी राष्ट्रपति के दफ्तर व्हाइट हाउस ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है.
ली शांगफू अगस्त में रूस की यात्रा पर गए थे. 15 अगस्त को उन्होंने मॉस्को के पास एक सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत की. दो दिन बाद बेलारूस की सरकार ने ली शांगफू की बेलारूसी राष्ट्रपति आलेक्जांडर लुकाशेंको के साथ मिंस्क में मुलाकात की तस्वीरें जारी की. ली शांगफू पर 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्रतिबंध लगाया था. यह प्रतिबंध रूसी सैन्य तकनीक खरीदने की मंजूरी के बाद लगाया गया. ली शांगफू ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से तब तक मुलाकात करने से इनकार किया है जब तक कि उन पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध हटा नहीं लिए जाते.
एनआर/ओएसजे (एएफपी)