Solar Eclipse: 'सूर्य ग्रहण को देखने के लिए कंडोम की जगह विशेष चश्में का इस्तेमाल करें' सेक्स थेरेपिस्ट डा. रूथ वेस्टहाइमर ने सोशल मीडिया पर दी सलाह (View Tweet)
जर्मन मूल की अमेरिकी सेक्स थेरेपिस्ट डा. रूथ वेस्टहाइमर ने लोगों को सूर्य ग्रहण से सुरक्षित रहने की याद दिलाते हुए एक मजाकिया पोस्ट किया है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Solar Eclipse: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि अगले महीने 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने वाला है. सूर्य ग्रहण के दौरान एक ऐसा समय आएगा, जब चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेगा. इससे सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर बिल्कुल नहीं पहुंच पाएगा. इससे दिन में रात जैसा नजारा दिखाई देगा. यह सूर्य ग्रहण अमेरिका में दिखाई देगा, जिसका वहां के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
जर्मन मूल की अमेरिकी सेक्स थेरेपिस्ट डा. रूथ वेस्टहाइमर ने लोगों को सूर्य ग्रहण से सुरक्षित रहने की याद दिलाते हुए एक मजाकिया पोस्ट किया है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उन्होंने अपने फॉलोवर्स से मजाक करते हुए कहा है कि वह कई सालों से लोगों को सेक्स के दौरान सुरक्षा का उपयोग करने के लिए कह रही हैं. यही सलाह वह सूर्य ग्रहण के दौरान भी लोगों को दे रही हैं कि वह अपनी आंखो की सुरक्षा करें. उन्होंने मजाक में कहा कि कंडोम के माध्यम से सूरज को न देखें, बल्कि इसकी जगह विशेष चश्में का इस्तेमाल करें.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, सूर्य ग्रहण को कभी भी नंगी आंख से नहीं देखना चाहिए. सूर्य ग्रहण को सीधे देखने पर यह हमारी आंखों को हमेशा के लिए खराब कर सकता है. इसे सनग्लास या डीएसएलआर कैमरे के जरिए भी बिल्कुल न देखें. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए विशेष चश्मे आते हैं. जो हानिकारक रेडिएशन से हमारी आंखों की रक्षा करते हैं.