अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो (Mike Pompeo) बुधवार को अपना तीन-दिवसीय जर्मनी दौरा शुरू करेंगे. अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी. विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि पोंपियो जर्मनी में 6-8 नवंबर तक रहेंगे, और इस दौरान वे बर्लिन की दीवार गिरने की 30वीं बरसी पर जर्मन सरकार तथा सिविल सोसायटी के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पोंपियो इस दौरान जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, विदेश मंत्री हीको मास (Foreign Minister Heiko Maas) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
नाटो में सहयोगी वाशिंगटन (Washington) और बर्लिन ने हाल में कई मुद्दों पर असहमति जताई थी. इनमें बर्लिन का रक्षा क्षेत्र में खर्च, ईरान परमाणु मुद्दा के साथ-साथ नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन प्रोजेक्ट है, जिसे जर्मनी और रूस का समर्थन प्राप्त है.