अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने UAE के विदेश मंत्री से ईरान और क्षेत्रीय मुद्दों पर की चर्चा

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के विदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मामले के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात कर ईरान और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी. विदेश विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पोम्पियो और शेख अब्दुल्ला ने ईरान के 'अस्थिर व्यवहार' से निपटने की जरूरत पर चर्चा की.

माइक पोम्पियो (Photo Credits: IANS)

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के विदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मामले के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Abdullah bin Zayed Al Nahyan) से मुलाकात कर ईरान और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि पोम्पियो और शेख अब्दुल्ला ने ईरान के 'अस्थिर व्यवहार' से निपटने की जरूरत पर चर्चा की. बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने लीबिया के मौजूदा हालात और खाड़ी सहयोग परिषद की एकता के महत्व के बारे में भी बात की.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने की घोषणा, कहा- वेस्टबैंक में इजरायली बस्तियां अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं

पिछले साल 2015 के ईरान परमाणु समझौते से एकतरफा बाहर निकलने के बाद, वाशिंगटन ने तेहरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए, ताकि वह वार्ता पर लौटने के लिए मजबूर हो सके. हालांकि, ईरान ने सख्त रुख बनाए रखा है और अमेरिका के ईरान विरोधी कदमों का प्रतिकार करने का संकल्प लिया है.

Share Now

\