अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की नए 'एयर फोर्स वन' विमानों के लिए रंगों की घोषणा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने नए 'एयर फोर्स वन' (Air Force One) विमानों के लिए लाल, सफेद और नीले रंगों का अनावरण किया है.
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने नए 'एयर फोर्स वन' (Air Force One) विमानों के लिए लाल, सफेद और नीले रंगों का अनावरण किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विमान के बाहर पारंपरिक हल्के आसमानी और सफेद रंग को नई डिजाइन से बदलने की इच्छा जाहिर कर चुके ट्रंप ने गुरुवार को ओवल कार्यालय में एक टीवी साक्षात्कार के दौरान कुछ डिजाइन प्रस्तुतत किए.
ट्रंप ने कहा, "ये आपका नया 'एयर फोर्स वन' है और मैं यह अन्य राष्ट्रपतियों के लिए कर रहा हूं, ना कि अपने लिए." नया डिजाइन राष्ट्रपति के दो नए विमानों के बेड़े के निर्माण के लिए बोइंग से करार के तहत लाया गया है. यह बेड़ा 2014 तक आएगा. 'एयर फोर्स वन' अमेरिका के राष्ट्रपति के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध प्रतीकों में से एक है.
संबंधित खबरें
US Trade Policy 2025: चीन, कनाडा और मेक्सिको पर लगाएंगे आयात शुल्क: डोनाल्ड ट्रंप
Trump New Tariffs Policy: डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन को दिया बड़ा झटका, आयात पर लगाया भारी टैक्स
Elon Musk ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती के लिए भारत को सराहा, अमेरिका पर कसा तंज
AI को लेकर एडवांस नॉलेज रखने में भारत सबसे आगे, अमेरिका और जर्मनी भी रह गए पीछे
\