अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में वैकल्पिक वीजा आपूर्ति सेवा की शुरू
अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में नई वैकल्पिक वीजा आपूर्ति सेवा शुरू की है. जीयो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दूतावास ने बुधवार को ट्वीट के जरिए कहा कि पाकिस्तानी अपने दरवाजे पर अमेरिकी वीजा प्राप्त करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि यह सेवा वैकल्पिक है और इस पर वितरण शुल्क भी लगेगा.
अमेरिकी दूतावास (American Embassy) ने पाकिस्तान में नई वैकल्पिक वीजा आपूर्ति सेवा (Optional Visa Supply Service) शुरू की है. जीयो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दूतावास ने बुधवार को ट्वीट के जरिए कहा कि पाकिस्तानी अपने दरवाजे पर अमेरिकी वीजा प्राप्त करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि यह सेवा वैकल्पिक है और इस पर वितरण शुल्क भी लगेगा.
ट्वीट में लिखा था, "अच्छी खबर, हम आपके लिए अमेरिका वीजा को घर पर पहुंचाने की वैकल्पिक सेवा शुरू करने जा रहे हैं. इस सेवा के लिए कैश ऑन डिलीवरी (वितरण के बाद शुल्क चुकाने की सुविधा) सुविधा दी गई है, जिसके लिए 700 पाकिस्तानी रुपये लगेंगे, हम आपका वीजा और पासपोर्ट किसी भी पाकिस्तानी पते पर भेजेंगे. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया में 'प्रीमियम डिलीवरी' का विकल्प चुनें."
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद रह रहे 52 पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा स्वदेश
आपको बता दें कि अमेरिका ने कुछ महीनों पहले 52 पाकिस्तानी प्रवासियों को स्वदेश भेज दिया है. ये प्रवासी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विशेष विमान से इस्लामाबाद पहुंचे.