US Election Results 2020: डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) ने डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका में एक महान राजनीतिक पलटवार किया. ट्रंप को हराकर बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. हालांकि अभी तक अधिकारिक घोषणा होना बाकी हैं. वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव के साथ ही उप राष्ट्रपति का भी चुनाव हुआ था. जिस चुनाव में भारतीय मूल की कमला हैरिस ने (Kamala Harris) इतिहास रचते हुए चुनाव जीतने में उन्हें सफलता मिली है.
कमला हैरिस पहली ऐसी महिला हैं जो अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद पर पहुंची हैं. हैरिस पहली अश्वेत महिला हैं जो उपराष्ट्रपति बन रहीं हैं और यह पहली बार ही होगा कि भारतीय मूल से जुड़ी कोई महिला अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद वाला पदभार संभालेंगी. चुनाव जीतने के बाद ख़ुशी जाहिर करते हुए कमला ने कहा कि यह चुनाव जो बिडेन और मेरे लिए बहुत अधिक मायने हैं. यह अमेरिका की आत्मा और इसके लिए लड़ने की हमारी इच्छा के बारे में है, हमारे आगे बहुत काम है. आइयें शुरू करें. यह भी पढ़े: US Election Results 2020: जो बाइडेन बनेंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप ने नहीं मानी हार, सोमवार से कानूनी लड़ाई की बात कही
This election is about so much more than @JoeBiden or me. It’s about the soul of America and our willingness to fight for it. We have a lot of work ahead of us. Let’s get started.pic.twitter.com/Bb9JZpggLN
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 7, 2020
बता दें कि कमला हैरिस का जन्म सन 1964 में ऑकलैंड में हुआ था. इनकी मां का नाम श्यामला गोपालन जो भारत की रहने वाली थी, जिनकी शादी डोनाल्ड हैरिस से हुई है. इनके पिता स्तन कैंसर वैज्ञानिक जो कि जमैकाई मूल के थे. हैरिस ने 1998 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा पूरी की है. कैलिफोर्निया विश्विद्यालय से हैरिस ने कानूनी की पढ़ाई की है. साल 2003 में कमला को सैन फ्रांसिस्को के काउंटी की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के तौर पर चुना गया था. यहां भी उन्होंने अपने शुरुआती राजनीति में कारनामा कर दिया था. उन्हें कैलिफोर्निया की अ़टॉर्नी जनरल चुना गया था. जिसके बाद से वह आगे बढ़ती ही गई