अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुआ ट्रेड वॉर, मुंहतोड़ जवाब के लिए दोनों तैयार

अगले दो सप्ताह में 16 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगेगा. अमेरिका के इस कदम के बाद शुक्रवार को चीन के शेयर बाजार में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.1 फीसदी लुढ़क गया

अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुआ ट्रेड वॉर, मुंहतोड़ जवाब के लिए दोनों तैयार
डॉनल्ड ट्रंप और शी चिनफिंग ( Photo Credit: Getty )

वाशिंगटन. अमेरिका और चीन के बीच शुक्रवार को आधिकारिक रूप से व्यापार युद्ध शुरू हो गया. ट्रंप प्रशासन ने चीन के 34 अरब डॉलर के सामान पर आयात शुल्क लगा दिया है जबकि बीजिंग ने इसका मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यह आयात शुल्क रात 12 बजे से प्रभावी हो गया. चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुल्क के प्रभावी होने के चंद मिनटों बाद जारी बयान में कहा, "चीन ने पहला वार नहीं करने का वादा किया था लेकिन देश और यहां के लोगों के हित के लिए हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.

हालांकि इस बयान में चीन के पलटवार की जानकारी नहीं दी गई. ट्रंप प्रशासन ने चीन के औद्योगिक मशीनकरी, मेडिकल उपकरण और ऑटो पार्ट्स जैसे चीनी उत्पादों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाया है. ट्रंप ने गुरुवार को अपने रुख से पीछे हटने के कोई संकेत नहीं दिए और लगभग 500 अरब डॉलर के चीनी सामान पर शुल्क लगाने की संभावना जताई.

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, अब 34 और अगले दो सप्ताह में 16 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगेगा. अमेरिका के इस कदम के बाद शुक्रवार को चीन के शेयर बाजार में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.1 फीसदी लुढ़क गया. चीन के विनिर्माता पहले ही युआन में मजबूती से जूझ रहे हैं क्योंकि इससे निर्यात और महंगा हो गया है.


संबंधित खबरें

India Pakistan Ceasefire: चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने NSA अजीत डोभाल से फोन पर की बात, शांति और युद्धविराम पर दिया जोर; पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय कृत्य

दिनभर की ताजा खबरें और अपडेट

India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण युद्धविराम पर सहमत; अमेरिका

'भारत ने हम पर कोई हमला नहीं किया'...अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के झूठे दावे को किया खारिज

\