अमेरिका समर्थित सीरियाई बल ने आईएस के 280 जिहादियों को भेजा इराक
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (Terrorist organization Islamic State) के कब्जे वाले पूर्वी सीरिया के क्षेत्रों को मुक्त कराने के प्रयासों के तहत अमेरिका समर्थित सेना ने रविवार को 280 इराकी जिहादियों को वापस इराक भेजा.
बगदाद: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (Terrorist organization Islamic State) के कब्जे वाले पूर्वी सीरिया के क्षेत्रों को मुक्त कराने के प्रयासों के तहत अमेरिका समर्थित सेना ने रविवार को 280 इराकी जिहादियों को वापस इराक (Iraq) भेजा. इराकी अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी. सुरक्षा विभाग के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (Syrian Democratic Forces) ने बड़ी संख्या में विभिन्न देशों के आईएस लड़ाकों को गिरफ्तार किया है.
इनमें से 500 से ज्यादा इराकी हैं. बयान में कहा गया है कि अभी तक 280 इराकियों को हमारे पास वापस भेजा गया है. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को 130 आईएस जिहादियों का पहला जत्था इराकी सुरक्षा बलों के सुपुर्द किया गया.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने सीरिया के 4 लोगों और 5 कंपनियों पर वित्तीय प्रतिबंध लगाये
हालांकि अमेरिका समर्थित सेना के प्रवक्ता ने इस दावे से इंकार किया है. बयान में कहा गया है कि जिहादियों की सुपुर्दगी अभी जारी रहेगी. यह सभी की वापसी के साथ ही समाप्त होगी.