अमेरिका से उत्साहित यूक्रेन सैन्य परिदृश्य के लिए जानबूझ कर तैयार: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि पश्चिम कीव को रक्तपात की ओर धकेल रहा है. आरटी के मुताबिक, पुतिन ने कहा, "यह भी हमारे लिए स्पष्ट है कि पश्चिमी संरक्षक केवल कीव अधिकारियों को रक्तपात जारी रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Photo Credits: Twitter)

मॉस्को, 17 मार्च : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि पश्चिम कीव को रक्तपात की ओर धकेल रहा है. आरटी के मुताबिक, पुतिन ने कहा, "यह भी हमारे लिए स्पष्ट है कि पश्चिमी संरक्षक केवल कीव अधिकारियों को रक्तपात जारी रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं."

उन्होंने कहा कि हथियारों की आपूर्ति और भाड़े के सैनिकों को भेजना जारी है. पुतिन ने कहा, "यूक्रेन को संयुक्त राज्य अमेरिका और कई पश्चिमी देशों द्वारा प्रोत्साहित किया गया, डोनबास में खूनी नरसंहार और जातीय सफाया के उद्देश्य से सैन्य परिदृश्य के लिए तैयार किया गया. यह भी पढ़ें : यूक्रेन को बड़ी राहत: ICJ ने सुनाया फैसला- रूस तुरंत रोके अपना विनाशकारी आक्रमण, जेलेंस्की बोले पुतिन को भारी पड़ेगी इसकी अवहेलना

डोनबास पर और फिर क्रीमिया पर बड़े पैमाने पर हमला केवल समय की बात थी." उन्होंने दावा किया कि रूसी सशस्त्र बलों ने इन योजनाओं को विफल कर दिया.

Share Now

\