ब्रिटेन: हुआवेई लीक मामले में ब्रिटेन के रक्षा सचिव गेविन विलियंसन बर्खास्त

ब्रिटेन में शीर्षस्तर की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Security Council) बैठक से एक जानकारी लीक होने के मामले की जांच के बाद गेविन विलियंसन (Gavin Williamson) को रक्षा सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया गया है...

ब्रिटिश रक्षा सचिव गेविन विलियमसन (Photo Credit- IANS)

लंदन:  ब्रिटेन में शीर्षस्तर की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Security Council) बैठक से एक जानकारी लीक होने के मामले की जांच के बाद गेविन विलियंसन (Gavin Williamson) को रक्षा सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया गया है. बीबीसी की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि प्रधानमंत्री थेरेसा मे (Theresa May) का उनकी क्षमताओं से विश्वास उठ गया है और अब उनके स्थान पर पेनी मोरडाउंट यह पद ग्रहण करेंगे.

इंग्लैंड के नए 5जी नेटवर्क को बनाने में सहायता करने के लिए हुआवेई को सीमित एक्सेस की मंजूरी देने की योजना की रिपोर्ट्स आने के बाद जांच हुई थी. साल 2017 से रक्षा सचिव के पद पर विलियंसन ने जानकारी लीक करने की बात को खारिज किया है.

यह भी पढ़ें: जलियांवाला कांड पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा- यह भारत में ब्रिटिशकालीन इतिहास के लिए शर्मनाक धब्बा

मे ने बुधवार शाम विलियंसन से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनके पास जानकारी है जिसमें पुख्ता सबूत हैं कि उस जानकारी को अनाधिकृत रूप से लीक करने के लिए वे जिम्मेदार हैं.

Share Now

\