रूस से क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल पर धमाका, दो लोगों की मौत
रूस से क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल पर सोमवार को हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गयी.
रूस से क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल पर सोमवार को हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गयी. धमाके में मारे गये दंपति की बेटी गंभीर रूप से घायल हैं. यह पुल यूक्रेन में लड़ रही रूसी सेना तकर रसद पहुंचाने का अहम मार्ग है.यूक्रेन की दक्षिणी सैन्य कमान के प्रवक्ता नतालिया हुमेनियुक ने कहा कि क्रीमिया ब्रिज पर हुई घटना रूस की ओर से उकसावे की कार्रवाई हो सकती है. घटनास्थल से भेजी गई समाचार एजेंसी रॉयटर्स की तस्वीरों में 19 किलोमीटर लंबी सड़क और रेल पुल पर कोई यातायात नहीं दिख रहा है. कुछ बिना वेरीफाइड इमेजरी में, पुल पर बाधा, मलबा और एक क्षतिग्रस्त कार दिखाई दी. फिलहाल, नुकसान के बारे पूरी जानकारी नहीं है.
रूसी अधिकारियों ने इसे "आपातकालीन" स्थिति बताया. रूस के वागनर से संबंधित एक टेलीग्राम चैनल, ग्रे जोन चैनल ने बताया है कि पुल पर स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 03:04 बजे और 03:20 बजे दो हमले हुए. बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक मैसेज में कहा, "लड़की घायल हो गई. सबसे दुख की बात यह है कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई. बच्ची का इलाज चल रहा है."
रूस द्वारा नियुक्त क्रीमिया के गवर्नर सर्गेई अक्स्योनोव ने कहा कि घटना पुल के 145वें पिलर पर हुई है. उन्होंने कोई और ब्योरा नहीं दिया. यूक्रेन की दक्षिणी सैन्य कमान के प्रवक्ता नतालिया हुमेनियुक ने कहा कि क्रीमिया ब्रिज पर हुई घटना मॉस्को की ओर से उकसावे की कार्रवाई हो सकती है.
पिछले साल अक्टूबर में भी इस पुल पर धमाका हुआ था तब इसके लिए रूस ने यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया था. यूक्रेन के ओडेसा सैन्य प्रशासन के प्रवक्ता सेरही ब्राचुक ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पुल का एक हिस्सा टूटा हुआ दिख रहा है. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ कि क्या यह सोमवार सुबह हुए हमले से संबंधित था. अक्टूबर के हमले के बाद, पुतिन ने पुल की मरम्मत का आदेश दिया और यहां तक कि उस पर एक मर्सिडीज भी चलाई. रूस के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि क्रीमिया प्रायद्वीप के करीब पुल पर सड़क को नुकसान हुआ है, लेकिन खंभों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसमें नुकसान की वजह नहीं पता चल रही थीं.
वाशिंगटन स्थित इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के एक विश्लेषक जॉर्ज बैरोस ने कहा कि यदि पुल गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ तो इसका रूसी आपूर्ति लाइनों पर काफी प्रभाव पड़ेगा. बैरोस ने कहा, "अगर यूकेआर पुल को प्रभावित/नष्ट करने में कामयाब हो जाता है तो रूस के पास केवल एक आपूर्ति लाइन होगी. वो अजोव सागर पर तटीय राजमार्ग है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस घटना के बाद यूक्रेन से अनाज के निर्यात के लिए हुए समझौते का क्या होगा. यूएन की मध्यस्थता में हुआ यह समझौता यूक्रेन से काला सागर के रास्ते निर्यात के लिए किया गया था. इस डील की समयसीमा खत्म होने वाली है और आशंका जताई जा रही है कि रूस इस समझौते का समय आगे नहीं बढ़ाने के बारे में सोचा सकता है.
यूरोप का सबसे लंबा पुल, पुतिन के सहयोगी अर्कडी रोटेनबर्ग द्वारा नियंत्रित कंपनी द्वारा बनाया गया था. पुतिन का दावा है कि रूसी जार और सोवियत नेताओं ने इसे बनाने का सपना देखा था, लेकिन इसे बना नहीं सके.
पीवाई/एनआर (रायटर्स)