COVID-19 Cases Worldwide: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 12.66 करोड़ के पार, 27.7 लाख से अधिक की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.66 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.7 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

वॉशिंगटन, 28 मार्च :  दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.66 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.7 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 126,610,797 और 2,776,055 है. यह भी पढ़े:  भारत में 24 घंटों में सामने आए कोविड-19 के 62,714 नए मामले, एक दिन में 28,739 लोग हुए डिस्चार्ज, 312 मरीजों की मौत

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 30,218,380 मामलों और 548,825 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 12,490,362 मामलों और 310,550 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,908,910), फ्रांस (4,569,164), रूस (4,460,348), ब्रिटेन (4,343,066), इटली (3,512,453), स्पेन (3,255,324), तुर्की (3,179,115), जर्मनी (2,770,696), कोलंबिया (2,375,591), अर्जेटीना (2,301,389), मेक्सिको (2,221,725) और पोलैंड (2,219,845) हैं.

कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 200,862 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है.

इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (161,240), ब्रिटेन (126,813), इटली (107,636), रूस (95,792), फ्रांस (94,623), जर्मनी (75,858), स्पेन (75,010), कोलंबिया (62,790), ईरान (62,308), अर्जेंटीना (55,368), दक्षिण अफ्रीका (52,648), पोलैंड (51,753) और पेरू (51,032) हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 3 Match Preview: तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Team India Squad For Champions Trophy 2025: DSP मोहम्मद सिराज का टीम से कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह; सामने आई यह बड़ी वजह

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने बनाई 202 रनों की बढ़त, शान मसूद ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

Kal Ka Mausam 19 January 2025: पूरे उत्तर भारत में जारी रहेगा ठंड और कोहरे का प्रकोप! जानें दिल्ली, यूपी, पंजाब सहित अन्य राज्यों का हाल

\