एक महिला थाई फूड ब्लॉगर जिसका नाम फोनचानोक श्रीसुनाक्लुआ (Phonchanok Srisunaklua) है. उसने Bat Soup खाने का वीडियो रिकार्ड के बाद यूटूब पर उस वीडियो को शेयर किया था. महिला द्वारा उस विडियो को यूटूब पर शेयर किये जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद महिला को पांच साल के लिए जेल भेज दिया गया है. दरअसल अपने सूप में चमगादड़ को खा रही महिला ने सूप को एक डिलिशियस डिश बता रही है.
महिला ब्लॉगर द्वारा वीडियो यूटूब पर शेयर करने के बाद वीडियो में देखा भी जा सकता है. वह सूप में मरे हुई चमगादड़ के मांस को बाकायदा नोच- नोचकर टेस्ट लेते हुई खा रही है. इस बीच उसका वीडियो शूट किया जा रहा है. महिला द्वारा शूट किया गया यह वीडियो करीब चालीस सेकेंड का है. जिसके इस महिला ब्लॉगर ने लोगों के लिए यह वीडियो वायरल किया. यह भी पढ़े: Woman is not an Item: महिला को 'आइटम' कहना यौन उत्पीड़न के बराबर, मुंबई कोर्ट ने रोमियो को 1.5 साल के लिए भेजा जेल
Video:
महिला फूड ब्लॉगर के बारे में बताया जा रहा है कि वह यूट्यूब पर Eat spicy and delicious नाम से एक चैनल चलाती हैं. जिससे उसे पैसे भी आते हैं. इसी चैनल पर ब्लोगर अपने सब्सक्राइबर्स को भी सूप टेस्ट करने की सलाह देती है.