Surgical Strike 2: भारतीय वायुसेना के जबावी कार्रवाई में मसूद अजहर को बड़ा झटका, 25 सीनियर कमांडर के मारे जाने की खबर!

ऐसा कहा जा रहा है कि भारत के इस जबावी करवाई में उसकेकरीब 25 सीनियर कमांडर मारे गए है. सूत्रों के जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने CCS को यह जानकारी दी.

जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर ( Photo Credit: ANI )

भारतीय वायुसेना के जबावी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सदमें में है. वह चीन और तुर्की देश को फोन करके मदद के लिए गिडगिड़ा रहा है. वहीं खबर है कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) में जैश सरगना मसूद अजहर को बड़ा झटका लगा है. ऐसा कहा जा रहा है कि भारत के इस जबावी कार्रवाई में उसके करीब 25 सीनियर कमांडर मारे गए है. सूत्रों के जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने CCS को यह जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबकि डोभाल ने CCS को जो बताया है. उसके अनुसार 'जिन ठिकानों को भारतीय वायुसेना ने तबाह किया गया है उसमें फायरिंग रेंज, विस्फोटक टेस्ट फैसिलिटी, ट्रेनर्स के लिए वतानुकूलित दफ्तर, ट्रेनिंग कर रहे लोगों के लिए बैरक शामिल हैं. वहीं वायुसेना के जवानों ने कार्रवाई में रिक्रिएशन सेंटर, स्वीमिंग पूल सरीखी चीजों को नष्ट कर दिया. यह सभी सुविधाएं वहां आतंकियों को पाकिस्तानी सेना और ISI की मदद से मिल रही थी. डोभाल ने हमले को लेकर भारत सरकार को जो जानकारी दी गई है. उसमें अनुसार जब इन ठिकानों पर हमला किया गया उस समय बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद थे क्योंकि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद सभी लॉन्च पैड्स से शिफ्ट कर दिए गए थे.' यह भी पढ़े: सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद सेना ने गुजरात के कच्छ में मार गिराया पाकिस्तान का ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद

वहीं भारत के इस जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान भी मोदी सरकार को धमकी दिया है. पाकिस्तान ने कहा है कि वह हमले को बर्दास्त नहीं करेगा. इसका जवाब वह जरूर देगा. बात दें कि पुलवामा आतंकी हमला के बाद शहीद सीआरपीएफ के जवानों का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने जैश के कई ठिकानों को 26 फरवरी के सुबह तड़के नष्‍ट कर दिया. जिस हमले के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि करीब 200 से 300 लोग मारे गए है. इसमें जैश सरगना मसूद अजहर के कमांडर और उसके करीबी रिश्तेदार भी शामिल है.

Share Now

\