इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार तड़के आए जोरदार भूकंप (Earthquake) में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, दक्षिणी पाकिस्तान में आज तड़के लगभग 3:30 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र हरनाई (Harnai) के करीब 14 किमी की गहराई पर स्थित था. ‘पेंडोरा पेपर्स’ में पाकिस्तान के कारोबारियों, मंत्रियों के नाम, प्रधानमंत्री ने कहा-सबकी जांच होगी
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, भूकंप ने बलूचिस्तान में क्वेटा, सिबी, हरनाई, पिशिन, किला सैफुल्ला, चमन, जियारत और झोब को प्रभावित किया है. अलग-अलग इलाकों में अभी भी झटके महसूस किए जा रहे हैं. सबसे पहला भूकंप का झटका 3:20 बजे महसूस किया गया, जिसके बाद लोग घबराट में घरों से बाहर निकल आए. प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है और सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.
"At least 20 dead and more than 200 injured in the earthquake that struck southern Pakistan this morning," Reuters quotes Disaster Management Authority Director General Naseer Nasir as saying
— ANI (@ANI) October 7, 2021
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. कई घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया है.
प्रभावित लोगों की मदद और उन्हें मलबे से निकालने के लिए बचाव दल भेजे गए हैं. भूकंप से सिर्फ हरनाई में ही 70 से ज्यादा घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. बलूचिस्तान के गृह मंत्री के मुताबिक, पीडीएमए ने क्वेटा से प्रभावित इलाकों में भारी मशीनरी और रेस्क्यू टीम भेजे हैं.