श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया ने हमले की आशंका के कारण अपने नागरिकों को श्रीलंका नहीं जाने की दी सलाह

ब्रिटेन (Britain) और आस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि जब तक आवश्यक ना हो तब तक वह श्रीलंका (Sri Lanka) की यात्रा ना करें...

श्रीलंका के चर्च में एकजुट हुए लोग (Photo Credit- IANS)

कोलंबो:  ब्रिटेन (Britain) और आस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि जब तक आवश्यक ना हो तब तक वह श्रीलंका (Sri Lanka) की यात्रा ना करें क्योंकि रविवार को ईस्टर पर हुए हमले में 253 लोगों के मारे जाने और 500 से अधिक लोग घायल होने के बाद वहां आतंकवादियों के आगे और हमले करने की ‘आशंका’ है. परामर्श के मुताबिक, भविष्य में कहीं भी हमले हो सकते हैं. बम विस्फोटों के तुरंत बाद, ब्रिटेन विदेश कार्यालय (एफसीओ) ने अपने दिशा-निर्देश को अद्यतन किया और देश में ब्रिटिश नागरिकों से भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बचने का अनुरोध किया.

हालांकि, उसने बृहस्पतिवार को आगे और हमला होने की आशंका को लेकर चेतावनी दी. इसमें कहा गया है, ‘‘विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय 21 अप्रैल 2019 को हमलों के बाद वर्तमान सुरक्षा स्थिति के कारण बेहद आवश्यक यात्रा को छोड़कर, अपने नागरिकों को श्रीलंका नहीं जाने की सलाह देता है.’’ सलाह में कहा गया है, ‘‘आतंकवादी श्रीलंका में हमलों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. जिन स्थानों पर विदेशियों के एकत्र होने की संभावना रहती है, उसके समेत कहीं भी हमले हो सकते हैं.’’

यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: इजरायल ने श्रीलंका में ‘गंभीर बड़े खतरे’ को लेकर चेताया

विदेश कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि यात्रा में बदलाव की सलाह ताजा खुफिया सूचना के कारण नहीं दी गई है बल्कि आवश्यक एहतियात के कारण ऐसा किया गया है. माना जा रहा है कि एक स्थानीय इस्लामी चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के नौ आत्मघाती सदस्यों ने तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों में विस्फोट किया जिसके बाद श्रीलंका में अभी भी स्थिति अस्थिर बनी हुई है.

हमले में 253 लोग मारे गये और 500 से अन्य लोग घायल हो गये. श्रीलंका में और आतंकी हमलों की ‘आशंका’ की चेतावनी के कारण ब्रिटेन की तरह ही अमेरिका, आस्ट्रेलिया ने नागरिकों को वहां नहीं जाने को लेकर बृहस्पतिवार को परामर्श जारी किया. विदेश मंत्रालय ने नवीनतम यात्रा परामर्श में कहा, ‘‘आतंकवादियों के श्रीलंका में आगे और हमला करने की आशंका है.’’

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 167 रन, ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे; देखें स्कोरकार्ड

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\