जानलेवा सांप पर भारी पड़ी छोटी सी गिलहरी, पटक- पटक कर किया बुरा हाल, देखें वीडियो

छोटी सी और प्यारी सी दिखनेवाली गिलहरी कभी लड़ाई कर सकती है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. अब तक हमने नेवले और सांप की लड़ाई, चूहे और सांप की लड़ाई देखी और सुनी होगी...

गिलहरी और सांप की लड़ाई, (Photo Credit: Youtube)

छोटी सी और प्यारी सी दिखनेवाली गिलहरी कभी लड़ाई कर सकती है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. अब तक हमने नेवले और सांप की लड़ाई, चूहे और सांप की लड़ाई देखी और सुनी होगी. लेकिन आपने गिलहरी और सांप की लड़ाई के बारे में शायद ही सुना होगा. आज हम आपको दोनों की लड़ाई का एक जबरदस्त वीडियो दिखाएंगे.

इस वीडियो में सांप और गिलहरी के बिच ठना- ठनी हो गई. दोनों की लड़ाई को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे गिलहरी ने ठान लिया है की वो सांप को ख़त्म करके ही रहेगी. तो वहीं दूसरी ओर सांप भी गिलहरी पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन उसकी सारी कोशिशें नाकामयाब हो जा रही है.

देखिये वीडियो

यह भी पढ़ें: जब मकान के अंदर से निकले तीन दर्जन से अधिक जहरीले सांप, थर्राया मकान मालिक, देखें Video

आखिर में सांप गिलहरी से थककर हार मान लेता है. उसे समझ में आ जाता है की वो गिलहरी से नही जीत पाएगा. सांप शांत हो जाता है और  गिलहरी सांप को छोड़कर चली जाती है. किसी ने सच ही कहा है, अपने आप से किसी को कम नही आंकना चहिए, अगर इच्छा शक्ति मजबूत हो तो कोई भी जंग जीती जा सकती है. इस नन्ही सी गिलहरी की भी इच्छा शक्ति बहुत मजबूत थी, इसलिए उसने सांप जैसे खतरनाक प्राणी से जंग जीत ली.

Share Now

\