इमरान खान की सलाहकार फिरदौस आशिक ने भूकंप पर दिया नया ज्ञान, देखें वायरल वीडियो

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में मंगलवार को आए तेज भूकंप के झटकों ने खूब तबाही मचाई. इस आपदा में कम से कम 35 लोगों की मारे जाने की खबर है, जबकि सैकड़ों घायल बताए जा रहे है.

फिरदौस आशिक अवान (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में मंगलवार को आए तेज भूकंप के झटकों ने खूब तबाही मचाई. इस आपदा में कम से कम 35 लोगों की मारे जाने की खबर है, जबकि सैकड़ों घायल बताए जा रहे है. इस भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई गई. पाकिस्तानी सेना मलबों को हटाने में जुटी हुई है. इस बीच एक ऐसा विडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष सूचना सहायक (एसएपीएम) डॉ फिरदौस आशिक अवान (Firdous Ashiq Awan) भूकंप आने का अजीबोगरीब कारण बता रही है.

कुछ महीने पहले इमरान खान की तारीफ में कसीदे पढ़ने वाली जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर (Zartaj Gul Wazir) ने कहा कि हाल ही में आया भूकंप तेजी से बदलाव के कारण हुआ है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक पत्रकार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जरताज कह रही है कि “जब कोई तब्दीली आती है तो नीचे (जमीन में) बेताबी होती है. ये तब्दीली की निशानी है कि जमीन ने भी करवट ली है. उसको भी इतनी जल्दी ये तब्दीली काबुल नहीं है.’

यह भूकंप इतना मजबूत था कि इसे भारत की राजधानी नई दिल्ली सहित इसके अन्य उत्तरी हिस्सों में भी महसूस किया गया. यह झटके आठ से 10 सेकंड तक चले, जिसका असर पूरे पाकिस्तान में पड़ा, जिसमें इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर जैसे शहर शामिल रहे. हालांकि भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के मीरपुर जिले में हुआ है. जिला प्रशासन ने पुष्टि की कि भूकंप में 459 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 160 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़े- भूकंप से पाकिस्तान में भारी तबाही, पाक मीडिया रिपोर्ट

गौरतलब हो कि इसी साल मार्च महीने में इमरान की जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर का एक ऐसा ही विडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह देश में अच्छी बारिश और बर्फबारी का क्रेडिट इमारन खान को दे रही हैं. उन्होंने कहा, 'अल्लाह का करम है कि आप देख रहे हैं कि इतनी ज्यादा तादाद में बारिश और बर्फबारी पाकिस्तान में पहले कभी नहीं हुई. मुझे पता है कि सोशल मीडिया पर चल रहा है लेकिन इसका क्रेडिट मैं अपने आप को नहीं दे रही. मैं उसका क्रेडिट इमरान खान को दे रही हूं.'

Share Now

\