Shortage of Petrol and Diesel: पाकिस्तान अब भी बेहाल: पेट्रोल और डीजल के संकट से हाहाकार, अवाम परेशान

पकिस्ताम में आने वाले दिनों में पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कमी हो सकती है, इससे आसन्न ईंधन संकट को टालने के लिए विशेष उपायों का आह्वान किया जा रहा है. यह बयान पाकिस्तान की ऑयल कंपनीज एडवाइजरी काउंसिल (ओसीएसी) ने दिया है.

petrol and diesel

इस्लामाबाद, 8 नवंबर : पाकिस्तान में आने वाले दिनों में पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कमी हो सकती है, इससे आसन्न ईंधन संकट को टालने के लिए विशेष उपायों का आह्वान किया जा रहा है. यह बयान पाकिस्तान की ऑयल कंपनीज एडवाइजरी काउंसिल (ओसीएसी) ने दिया है. तेल क्षेत्र की प्रतिनिधि संस्था ओसीएसी ने कहा, "बिक्री की मौजूदा प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए, हम आने वाले दिनों में अपर्याप्त आयात और सीमित स्थानीय लाभ के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में उत्पाद (पेट्रोल, डीजल) की उपलब्धता की चुनौतियों का अनुमान लगाते हैं."

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पहले व्यापक विचार-विमर्श के बाद 210,000 मीट्रिक टन हाई-स्पीड डीजल और 147,000 मीट्रिक टन पेट्रोल की कमी पर काम किया गया था. हालांकि यह चिंताजनक है कि प्रत्याशित बिक्री मात्रा और स्टॉक कवर के अनुरूप पेट्रोल आयात का अभी तक इंतजाम नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें : बगदाद में एक अमेरिकी सहायता कर्मी की गोली मारकर हत्या: अधिकारी

पिछले महीने कुछ तेल विपणन कंपनियों की बिक्री अपेक्षा से अधिक रही है और यह लगातार बढ़ती जा रही है. स्थिति को देखते हुए ओसीएसी ने सरकार से देश को डीजल व पेट्रोल की कमी से बचाने के लिए आयात करने वाली कंपनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग की है.

Share Now

\