North Korea: उत्तर कोरिया में दवाइयों और जरूरी सामानों की किल्लत

उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसके यहां संक्रमण के मामले नहीं हैं और उसने संक्रमण से बचाव के प्रयासों के तहत अपनी सीमाओं को बंद किया हुआ है.

उत्तर कोरिया (Photo Credits: IANS)

उत्तर कोरिया, 2 अप्रैल : उत्तर कोरिया (North Korea) ने दावा किया है कि उसके यहां संक्रमण के मामले नहीं हैं और उसने संक्रमण से बचाव के प्रयासों के तहत अपनी सीमाओं को बंद किया हुआ है. राजनयिक और विदेशी नागरिक लगातार देश छोड़ कर जा रहे हैं. मार्च के महीने में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के दो कर्मचारियों ने कथित तौर पर देश छोड़ दिया था. दोनों विश्व खाद्य कार्यक्रम के लिए काम करते थे.

रूसी दूतावास ने बृहस्पतिवार को फेसबुक में कहा कि 18 मार्च को उत्तर कोरिया छोड़ने वाले 38 विदेशी नागरिकों ने चीन से लगते सीमाई शहर डानडोंग में दो सप्ताह का पृथक-वास पूरा किया, साथ ही कहा कि विदेशियों को ‘‘निकाला’’ जाना जारी रहेगा. यह भी पढ़ें : America : जॉर्ज फ्लॉयड की मौत मामले में पूर्व पुलिसकर्मी के खिलाफ ट्रायल शुरू

दूतावास ने कहा, ‘‘कोरियाई राजधानी से जाने वालों के बारे में समझा जा सकता है. हर कोई पाबंदियों को नहीं सह सकता, जो अप्रत्याशित तौर पर बहुत कठोर हैं. दवाइयों सहित जरूरी सामानों की घोर कमी है और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने में भी दिक्कतें आ रही हैं.’’ दूतावास ने साथ ही कहा कि प्योंगयांग में 290 से कम विदेशी नागरिक बचें हैं.

Share Now

\