Chaotic Fight In Georgia Parliament: विभिन्न देशों की संसदों में सांसदों के बीच बड़बड़ाना, अभद्र हमले कोई नई बात नहीं है. भारत में ऐसा बार-बार होता है. लेकिन यूरोपीय देश जॉर्जिया की संसद में जो हुआ वो अक्सर देखने को नहीं मिलता. विदेशी एजेंटों पर एक विवादास्पद विधेयक को लेकर जॉर्जिया के सांसदों के बीच हाथापाई शुरू हो गई जो एक आभासी हमले में बदल गई. इस मामले में, एक वायरल वीडियो में मंत्री संसद में खड़े होकर अपने विपक्षी सांसद को मुक्का मारते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे उनकी बात नहीं मानी जा रही है. घटना क वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो देखें:
BREAKING: Chaotic scenes from Georgia parliament during the consideration of the law on foreign agentspic.twitter.com/t7QAPvJ0nE
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) April 15, 2024













QuickLY