नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ फोन पर करीब 50 मिनट की बातचीत के दौरान यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के साथ सीधी बातचीत करने का आग्रह किया. बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को यूक्रेनी और रूसी टीमों के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में जानकारी दी. Russia-Ukraine Conflict: पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर 35 मिनट की बात, छात्रों को निकालने के लिए जेलेंस्की से मांगा समर्थन
मोदी ने यूक्रेन के चार शहरों कीव, खारकीव, सुमी और मारियुपोल में दिन में संघर्ष विराम करने और मानवीय गलियारों को खोलने की रूसी सेना की घोषणा की भी सराहना की.
Press Release on the conversation between PM @narendramodi and Russian President Vladimir Putin @KremlinRussia_E ➡️ https://t.co/PYV5xTdS3K
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 7, 2022
प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के महत्व पर जोर दिया, जिस पर पुतिन ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सोमवार को भी, प्रधानमंत्री ने जेलेंस्की से बात की और चल रहे संघर्ष और परिणामी मानवीय संकट के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की.
बयान के अनुसार, "प्रधानमंत्री ने हिंसा को तत्काल समाप्त करने के अपने आह्वान को दोहराया और कहा कि भारत हमेशा मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान और दोनों पक्षों के बीच सीधी बातचीत के लिए खड़ा रहा है."