Russia Ukraine War: रूस के हमले के बाद यूक्रेन में लगातार बिगड़ रहे हालात, Odessa शहर में 18 की मौत

लंबे समय से चल रहे तनाव के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन पर धावा बोल दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत, खार्कीव, ओडेशा इत्यादि शहरों में रूस की ओर से मिसाइलें दागी जा रही हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया है कि ओडेसा में रूसी सेना के हमले में 18 लोगों की मौत हो गई है.

Russia-Ukraine War (Photo: Twitter)

Russia Ukraine War: लंबे समय से चल रहे तनाव के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन पर धावा बोल दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत, खार्कीव, ओडेशा इत्यादि शहरों में रूस की ओर से मिसाइलें दागी जा रही हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया है कि ओडेसा में रूसी सेना के हमले में 18 लोगों की मौत हो गई है. अभी यह साफ नहीं है कि मारे गए सिर्फ सैनिक हैं या इनमें आम नागरिक भी शामिल हैं. Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने अपने नागरिकों से कहा- देश की रक्षा के लिए रहें तैयार, हम देंगें हथियार.

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जलेंस्की (Volodymyr Zekenskyy) ने कहा है कि उनका देश रूस के सामने झूकेगा नहीं और न ही आत्मसमर्पण करेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने नागरिकों से अपील की है कि जो रूसी आक्रमण से देश की रक्षा करना चाहते हैं वे आगे आएं और हथियार उठाएं. वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि जो नागरिक रूस के खिलाफ संघर्ष में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें यूक्रेन सरकार हथियार मुहैया कराएगी.

यूक्रेन में हालात खराब 

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जलेंस्की ने एक ट्वीट में यूक्रेन पर रूसी हमले की तुलना नाजी जर्मनी से की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "रूस ने सुबह हमारे देश पर विश्वासघाती हमला किया, जैसा कि नाजी जर्मनी ने द्वितीय विश्व युद्ध में किया था. आज से रूस और यूक्रेन विश्व इतिहास के दो हिस्से हैं. रूस बुराई के रास्ते पर चल पड़ा है, लेकिन यूक्रेन अपना बचाव कर रहा है और वह अपनी स्वतंत्रता को गिरवी नहीं रखेगा, चाहे मॉस्को कुछ भी सोचता हो.”

रूस के हमले के बाद NATO महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, NATO यूक्रेन के साथ एकजुटता से खड़ा है. NATO पूरी दुनिया में यूरोपीय संघ और अन्य सहयोगियों से समन्वय बनाकर रूस पर गंभीर आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा. उन्होंने कहा, "NATO यूक्रेन में रूस के आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा करता है। हम रूस से सैन्य कार्रवाई को तुरंत बंद करने और यूक्रेन से पीछे हटने का आह्वान करते हैं."

Share Now

\