Russia-Ukraine Conflict: क्या यह तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत है? जानें रूस और यूक्रेन में वर्तमान में क्या हो रहा है

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. रूसी सांसदों ने पुतिन को देश के बाहर सैन्य बल का इस्तेमाल करने के लिए अधिकृत किया है और यूक्रेन तीन तरफ से 1,50,000 से अधिक सैनिकों से घिरा हुआ है। ऐसे में तोपों की गड़गड़ाहट बहुत दूर नहीं है।

रूसी सेना (Photo Credit : Twitter)

रूसी सांसदों ने पुतिन को देश के बाहर सैन्य बल का इस्तेमाल करने के लिए अधिकृत किया है और यूक्रेन तीन तरफ से 1,50,000 से अधिक सैनिकों से घिरा हुआ है. ऐसे में तोपों की गड़गड़ाहट बहुत दूर नहीं है. अमेरिका और यूरोप के उसके सहयोगी देशों ने आरोप लगाया है कि रूस यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में सेना की तैनाती कर खतरे की रेखा को पहले ही लांघ चुका है. UN में यूक्रेन ने रूस के आरोपों को बताया झूठा, कहा- हम सिर्फ शांति और एकजुटता से रहना चाहते हैं.

यूक्रेन के अधिकारियों ने हफ्तों तक शांति बनाए रखने की कोशिशों के बाद बढ़ती चिंता का संकेत दिया. यहां यूक्रेन पर संघर्ष और पूर्वी यूरोप में सुरक्षा संकट के बारे में जानने योग्य बातें हैं:

यूक्रेन में क्या हो रहा है?

संकट के समय रूस का कौन समर्थन कर रहा ?

रूस अकेले अपने दम पर बाकी दुनिया का सामना नहीं कर रहा है. चीन का रुख रूस की ओर झुका हुआ है और उसने अमेरिका पर यूक्रेन संकट को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बुधवार को कहा कि चीन रूस पर नए प्रतिबंधों का विरोध करता है और चीन के पुराने रूख को दोहराता है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सीमाओं के आसपास रूसी सैनिकों की तैनाती और आक्रमण की आशंका के जवाब में अमेरिका कीव को हथियार प्रदान करके तनाव बढ़ा रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\