Imran Khan Death Hoax: Twitter पर ट्रेंड हुआ #RipImranKhan हैश टेग, जानिए इस खबर की सच्चाई
सोशल मीडिया पर हैश टेग (#RipImranKhan ) के साथ तेजी से पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. ये हैश टेग है #RipImranKhan. और इस हैश टेग के साथ पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) की एक बॉम्ब ब्लास्ट में मौत हो गई है.
Imran Khan Death Hoax: इस वक्त सोशल मीडिया पर हैश टेग (#RipImranKhan ) के साथ तेजी से पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. ये हैश टेग है #RipImranKhan. और इस हैश टेग के साथ पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) की एक बॉम्ब ब्लास्ट में मौत हो गई है. ट्विटर पर ट्रेड हो रहे इस हैश टेग में एक न्यूज चैनल का स्क्रीन शॉट शेयर कर कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत एक बम धमाके में हो गई है.
लेकिन बता दें कि ये खबर पूरी तरह से झूठी है और ट्विटर पर भ्रामक हैश टेग के साथ पोस्ट शेयर किए जा रहा है. इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे न्यूज चैनल का वो स्क्रीन शॉट और वीडियो काफी पुराना जिसमें इमरान खान एक हॉस्पिटल में हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान, अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हैं और उन्हें एक चुनावी सभा के दौरान मंच टूटने से चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इमरान ने इस दौरान एक न्यूज चैनल से बातचीत में घटना की जानकारी दी थी.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की खबर पूरी तरह झूठी है. सोशल मीडिय पर जिस स्क्रीनशॉट को शेयर कि जा रहा है उसका वीडियो करीब 8 साल पुराना है. जब पाकिस्तान में आम चुनाव से तीन दिन पहले 7 मई, 2013 की शाम को पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान लाहौर में एक राजनीतिक रैली के दौरान 16 फुट की ऊंचाई से गिर गए थे. इस दौरान इमरान खान को सिर, गर्दन, रीढ़, हाथ और पैर में चोटें आईं थी. इस दौरान इमरान खान को सिर पर 17 टांके लगे थे. हालांकि कुछ हफ्तों में स्वस्थ होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी.