हांगकांग में प्रदर्शनकारियों का मार्च अब भी जारी, तेज बारिश के बीच नारेबाजी करते जताया आक्रोश
हांगकांग में प्रदर्शनकारियों का मार्च अब भी जारी है, लेकिन पहले की रैलियों की तुलना में इस बार की रैली में प्रदर्शनकारियों की संख्या कम दिखी. कोवलून में शनिवार रोपहर को आयोजित रैली में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और तेज बारिश के बीच शांतिपूर्ण तरीके से, नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला.
हांगकांग: हांगकांग (Hong Kong) में प्रदर्शनकारियों का मार्च अब भी जारी है, लेकिन पहले की रैलियों की तुलना में इस बार की रैली में प्रदर्शनकारियों की संख्या कम दिखी. कोवलून में शनिवार रोपहर को आयोजित रैली में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और तेज बारिश के बीच शांतिपूर्ण तरीके से, नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला.
हांगकांग द्वीप पर पुलिस मुख्यालय के बाहर करीब 200 लोग शांतिपूर्ण तरीके से इकट्ठा हुए. कुछ ने अधिकारियों को अपशब्द कहे, लेकिन उन्होंने कोई हस्क्षेप नहीं किया. प्रदर्शनकारियों में अधिकतर सेवानिवृत्त कर्मचारी थे.
चार महीने से अधिक समय की अशांति के दौरान भारी संख्या में दिखे प्रदर्शनकारियों की तुलना में इस बार के प्रदर्शन में लोगों की संख्या कम रही. इन प्रदर्शनों के चलते चीनी अर्द्ध स्वायत्त क्षेत्र में असंतोष पैदा हो गया था.
Tags
संबंधित खबरें
Jharkhand: जनता के सुझाव से बजट तैयार करेगी झारखंड सरकार, सीएम सोरेन ने लॉन्च किया पोर्टल और मोबाइल ऐप
VIDEO: गाजा में फंसी 18 साल की लिरी अलबैग! हमास ने जारी किया इजरायली बंधक का वीडियो, रिहाई की अपील
UP: योगी सरकार ने हर जरूरतमंद के लिए तैयार किया रैन बसेरों का मजबूत तंत्र
Amit Shah on Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने 50 हजार गज में बनाया 45 करोड़ रुपये का शीश महल; अमित शाह
\