Christchurch Attack: प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने मृतकों के परिजनों को कहा- जल्द सौंपे जाएंगे शव
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने रविवार को कहा कि जल्द ही क्राइस्टचर्च गोलीबारी में मारे गए लोगों के शव उनके परिवारों को सौंपने शुरू कर दिए जाएंगे....
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने रविवार को कहा कि जल्द ही क्राइस्टचर्च (Christchurch) गोलीबारी में मारे गए लोगों के शव उनके परिवारों को सौंपने शुरू कर दिए जाएंगे. मुख्य कोरोनर जज डेबोरा मार्शल ने कहा कि पुलिस व कोरोनियल सर्विसेज अंतर्राष्ट्रीय अनुमोदित प्रक्रिया के अनुसार मृतकों की पहचान करने व शवों को संभालने का कार्य कर रहे हैं. उप आयुक्त वैली हुमाहा ने कहा, "पहचान का कार्य दोपहर बाद शुरू होगा और हम उम्मीद कर रहे हैं कि मृतकों के शव उनके परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया आज रात से शुरू होगी."
उन्होंने कहा, "यह एक जटिल कार्य है, जिसे न्यूजीलैंड के कानून के अनुसार पूरा किया जाना चाहिए. हम प्रक्रिया को समझाने के लिए समुदायिक प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं." पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं और लापता लोगों के परिवारों के साथ काम कर रही है. कोरोनर मृतकों की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Christchurch Attack: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, कहा- क्राइस्टचर्च हमले को अकेले शख्स ने दिया अंजाम
उन्होंने कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि बीते 48 घंटे इन परिवारों के जीवन में सबसे भयावह रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम समझते हैं कि यह उनके लिए अतिरिक्त सदमा है कि वे जल्दी से अपने प्रियजनों को उनके धार्मिक रीति-रिवाज के साथ दफन नहीं कर पाए हैं." उन्होंने कहा, "हम मस्जिदों के इमाम व न्यूजीलैंड के इस्लामी संघों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं." पुलिस व कोरोनियल सर्विसेज प्रक्रिया को सांस्कृति रूप से उचित तरीके से और तेज गति से संचालित करने के लिए मिलकर काम कर रही है.