ट्रंप के खिलाफ दूसरा महाभियोग लगाने की तैयारी शुरू : पेलोसी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

वाशिंगटन, 11 जनवरी : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) ने कहा कि डेमोक्रेट्स एक साल में दूसरी बार निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने के लिए तैयार हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को भेजे गए अपने सहकर्मियों को लिखे पत्र में, पेलोसी ने कहा कि हाउस डेमोक्रेट्स सोमवार को एक प्रस्ताव पेश करेंगे, जिसमें उपराष्ट्रपति माइक पेंस को कैबिनेट की बैठक बुलाकर संविधान के 25वें संशोधन को अमल में लाने के लिए कहा जाएगा ताकि राष्ट्रपति को अपने कार्यालय के कर्तव्यों को पूरा करने में अक्षम घोषित किया जा सके.

जिसके बाद पेंस तुरंत कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शक्तियों का प्रयोग करेंगे. पेलोसी ने अपने पत्र में लिखा, "हम उपराष्ट्रपति से 24 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए अपील कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "आगे, हम सदन में महाभियोग कानून लाने के साथ आगे बढ़ेंगे." यह भी पढ़ें : US Congress on Donald Trump: अमेरिकी कांग्रेस ने रक्षा खर्च बिल पर डोनाल्ड ट्रंप के वीटो को पलटा

यह घोषणा तब हुई जब ट्रंप को 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हिंसक प्रदर्शन में अपनी भूमिका के लिए बड़े पैमाने पर आलोचना की गई. इस हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. ये घटना तब हुई जब कांग्रेस नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत को प्रमाणित कर रही थी.