COVID-19: ऑक्सफोर्ड से आई अच्छी खबर, बंदरों पर हुई टेस्टिंग में काम कर गई कोरोना की वैक्सीन
कोरोना वायरस के कारण हर जगह हाहाकार मचा हुआ है. आलम ऐसा है कि लाखों की संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के जेनर इंस्टीट्यूट (Jenner Institute) के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस वैक्सीन का बंदरो पर सफल परीक्षण किया था. जिसका परिणाम बेहतर आया है. छह बंदरों पर वैक्सीन टेस्ट किया गया था जिसका रिपोर्ट सकारात्मक आया है. ChAdOx1 nCoV-19 ने फेफड़ो को नुकसान पहुंचाने से रोकने में असर दिखाया. अब वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर चल रहा है. जो 13 मई से शुरू किया गया है. इसमें तकरीबन 1000 वॉलंटियर्स ने ट्रायल का हिस्सा लिया है.
कोरोना वायरस के कारण हर जगह हाहाकार मचा हुआ है. आलम ऐसा है कि लाखों की संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के जेनर इंस्टीट्यूट (Jenner Institute) के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस वैक्सीन का बंदरो पर सफल परीक्षण किया था. जिसका परिणाम बेहतर आया है. छह बंदरों पर वैक्सीन टेस्ट किया गया था जिसका रिपोर्ट सकारात्मक आया है. ChAdOx1 nCoV-19 ने फेफड़ो को नुकसान पहुंचाने से रोकने में असर दिखाया. अब वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर चल रहा है. जो 13 मई से शुरू किया गया है. इसमें तकरीबन 1000 वॉलंटियर्स ने ट्रायल का हिस्सा लिया है.
वहीं रिपोर्ट बेहतरीन आने के बाद वैज्ञानिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. अब वैज्ञानिक इस बात की पुष्टि करने में लगे हैं कि कोरोना के खिलाफ यह वैक्सीन कितना कारगर साबित होती है. इसका को साइड इफेक्ट तो होने की गुंजाइश तो नहीं है. किंग्स कॉलेज लंदन के विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. पेनी वार्ड ने कहा है कि बंदरों को दी गई वैक्सीन के बाद न्यूमोनिया का कोई संकेत नहीं मिला है. कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए दुनियाभर कई जगहों पर लगातार टेस्ट जारी है. लेकिन अभी तक किसी को पूरी तरह से सफलता हाथ नही लगी है.
माना जा रहा है कि कुछ महीनों के भीतर परिणाम सामने आ जाएगा. गौरतबल वैश्विक आंकड़ा 44 लाख से अधिक हो गया है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी तीन लाख से अधिक हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, दुनियाभर में शुक्रवार सुबह तक कुल 44 लाख 40 हजार 989 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालो की संख्या 3 लाख 02 हजार 376 रही.