Peru Bus Accident: पेरू में बस दुर्घटना में 4 की मौत, दर्जनों घायल
Road Accident (Photo Credit: ANI)

लीमा, 26 अक्टूबर : दक्षिणी पेरू के कुस्को विभाग में दो यात्री बसों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. लोगों, कार्गो और सामानों के ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन के अधीक्षक (सुट्रान) ने एक बयान में कहा, दुर्घटना रविवार को लगभग 1:30 बजे एस्पिनार प्रांत में हुई.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक बस कुस्को-अरेक्विपा मार्ग पर जा रही थी और दूसरी विपरीत दिशा में जा रही थी, जब वे आमने-सामने टकरा गईं. सुट्रान के अनुसार, दोनों बस ऑपरेटर नेशनल सिस्टम ऑफ़ ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन में पंजीकृत थे और उनके पास अनिवार्य यातायात दुर्घटना बीमा है. यह भी पढ़ें : Israel Hamas War: ‘ईरान की कुद्स फोर्स ने इजरायलियों के संहार के लिए 500 हमास आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया था’

कुस्को स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कर्मी कई घायलों की देखभाल कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.