Pakistan में खेला: पड़ोसी मुल्क में सियासत में उफान पर, क्या इमरान खान का होगा खदेड़ा?

पाकिस्तान की राजनीति अच्छे समय में भी बेतुके रंगमंच की तरह होती है. प्रधानमंत्री की घेराबंदी लगी विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) की केंद्रीय प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने दावा किया कि खैबर पख्तूनख्वा में बैठा एक व्यक्ति पार्टी सांसदों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा था.

इमरान खान (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 22 फरवरी : पाकिस्तान की राजनीति अच्छे समय में भी बेतुके रंगमंच की तरह होती है. प्रधानमंत्री की घेराबंदी लगी विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) की केंद्रीय प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने दावा किया कि खैबर पख्तूनख्वा में बैठा एक व्यक्ति पार्टी सांसदों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा था. पाकिस्तानी पत्रकार सैयद तलत हुसैन ने ट्वीट कर कहा : "मरियम औरंगजेब का बयान विस्फोटक है, जिसमें पीएम इमरान पर संस्थाओं को राजनीति में घसीटने और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए 'पेशावर में हाल ही में नियुक्त' करने के लिए एन सदस्यों को बुलाने का आरोप लगाया गया है और अविश्वास प्रस्ताव की योजना बनाई है."

सिलसिलेवार ट्वीटों में मरियम ने कहा कि जैसे-जैसे रवानगी के दिन नजदीक आ रहे हैं, इमरान खान डर के मारे उस व्यक्ति का उपयोग पीएमएलएन सांसदों पर दबाव बनाने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाना हर राजनीतिक दल का संवैधानिक अधिकार है, उन्होंने कहा कि विपक्षी दल और पीडीएम उचित समय पर परामर्श के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. द न्यूज इंटरनेशनल ने प्रवक्ता को यह कहते हुए रिपोर्ट किया कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय संस्थानों को राजनीति में घसीटने के कारण, उनकी विश्वसनीयता पहले ही बहुत क्षतिग्रस्त हो चुकी है. यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine Tension: पुतिन ने यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों को दी मान्यता, भेजी रूस की सेना, UNSC की आपात बैठक में भारत बोला- युद्ध समस्या का हल नहीं

उन्होंने प्रधानमंत्री खान को चेतावनी दी कि वह उस व्यक्ति को पीएमएलएन नेताओं को बुलाना बंद कर दें और राजनीतिक रूप से विपक्षी राजनीतिक दलों का मुकाबला करें. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर पीएमएलएन सांसदों पर दबाव बनाने की प्रक्रिया को नहीं रोका गया तो पार्टी उस व्यक्ति का नाम लेने के लिए मजबूर होगी. मरियम ने कहा कि खान द्वारा किए जा रहे असंवैधानिक कृत्यों ने उनकी हार का डर दिखाया है.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 2nd Test Day 3 Scorecard: पाकिस्तान की पहली पारी महज 194 रन पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका ने दिया फॉलोऑन; यहां देखें स्कोरकार्ड

Sky Force Trailer: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 1965 के ऐतिहासिक हवाई हमले पर आधारित फिल्म 24 जनवरी सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

South Africa vs Pakistan 2nd Test 2025 Day 3 Live Streaming: तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को जल्दी ऑलआउट करने पर होगी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

UP: "मेरी हत्या की तैयारी हो चुकी है, 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं", बीजेपी विधायक Nand Kishore Gurjar ने अपनी जान को बताया खतरा, प्रदेश में हर दिन 50 हजार गायों को काटे जाने का किया दावा (Watch Video)

\