Pakistan खौफ में, UAE में बोले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी- भारत फिर कर सकता है सर्जिकल स्ट्राइक

आतंकियों का पनाहगाह पाकिस्तान (Pakistan) अब भी भारतीय सेना से खौफजदा है. पाकिस्तान भूलकर भी भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) को भूल नहीं पा रहा है. उसे इस बात का खौफ सताने लगा है कि कहीं भारत फिर से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक न कर दे. पाकिस्तान के डर का अंदाजा इसी बात से साफ लग जाता है कि UAE में गए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi) इस बात पर जोर देकर कह रहे हैं. उन्हें खुफिया जानकारी मिली है कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला है. उन्होंने यह बयान मीडिया से चर्चा के दौरान दुबई में दी.

PAK विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ( फोटो क्रेडिट- PTI)

नई दिल्ली:- आतंकियों का पनाहगाह पाकिस्तान (Pakistan) अब भी भारतीय सेना से खौफजदा है. पाकिस्तान भूलकर भी भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) को भूल नहीं पा रहा है. उसे इस बात का खौफ सताने लगा है कि कहीं भारत फिर से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक न कर दे. पाकिस्तान के डर का अंदाजा इसी बात से साफ लग जाता है कि UAE में गए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi) इस बात पर जोर देकर कह रहे हैं. उन्हें खुफिया जानकारी मिली है कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला है. उन्होंने यह बयान मीडिया से चर्चा के दौरान दुबई में दी.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत ने इसके लिए अपने महत्वपूर्ण सहयोगियों से इसके लिए अनुमोदन लेने की कोशिश की है, जिन्हें वे अपना साझेदार मानते हैं. उन्होंने कहा कि भारत अपनी आंतरिक परेशानियों से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला है. उन्होंने कहा कि शांति कायम रहना चाहिए और हर किसी को उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए. यह भी पढ़े: SCO Heads of Government Summit Today: भारत की अध्यक्षता में पहली बार आयोजित होगी SCO बैठक, प्रधानमंत्री मोदी और पाक पीएम इमरान खान नहीं होंगे शामिल 

गौरतलब हो कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्विपक्षीय मामलों पर बातचीत के लिए गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं. इस दौरान कुरैशी क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों सहित पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों पर संयुक्त अरब अमीरात के नेतृत्व के साथ चर्चा किया. लेकिन इस दौरान पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया और भारत को बदनाम करने की कोशिश की.

Share Now

\