पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Zardari) ने पीएम मोदी पर की गई अपनी अभद्र टिप्पणी को सही ठहराया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री भुट्टो ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं तो बस ऐतिहासिक तथ्य बता रहा था. मैंने पीएम मोदी पर जो टिप्पणी की, वो मेरी नहीं थी, पीएम मोदी के लिए 'गुजरात का कसाई' का इस्तेमाल मैंने नहीं बल्कि गुजरात दंगों के बाद भारत के मुसलमानों ने किया है.' बिलावल भुट्टो के बाद पाक मंत्री शाजिया मर्री के जहरीले बोल, भारत को दी 'एटम बम' की धमकी (Watch Video)
बिलावल भुट्टो ने अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा, 'मैं एक ऐतिहासिक तथ्य की बात कर रहा था और उन्हें (भारत को) लग रहा है कि इतिहास याद दिलाना पीएम मोदी पर निजी हमला और अपमान है.'
बिलावल भुट्टो ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सही साबित किया है क्योंकि उनकी पार्टी बीजेपी के नेताओं ने मेरे सिर पर इनाम की घोषणा की है."
यहां देखें विडियो
WATCH: Pakistan’s Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari, one of the country's most high-profile politicians, defends comments about Indian leader Narendra Modi that sparked an uproar between the long-feuding neighbors. Via @BloombergTV
More here: https://t.co/p2nh0wZBVQ pic.twitter.com/pcjXqSNCVS
— Bloomberg TV (@BloombergTV) December 20, 2022
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एक प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें 'गुजरात का कसाई' बताया था. बिलावल भुट्टो ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन की तो मौत हो चुकी है लेकिन 'गुजरात का कसाई' अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.
भारत सरकार ने बिलावल की टिप्पणी की भारी आलोचना की थी, जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर सहित देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया था. कुछ कार्यकर्ताओं ने बिलावल का पुतला भी फूंका था.