नई दिल्ली, 4 मार्च 2021. पाकिस्तान (Pakistan) आए दिन अपनी नापाक हरकतों से चर्चा में बना रहा है. पड़ोसी मुल्क से सामने आया ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान की पुरे विश्व में किरकिरी हो रही है. बताना चाहते हैं कि पाक के सिंध प्रांत में इमरान खान की पार्टी के नेताओं के बीच आपस में ही मारपीट देखने को मिली है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे बड़ी तादात में लोग साझा कर रहे हैं.
इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के नेताओं के बीच असेंबली में मारपीट हो गई. इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि तनाव इतना हो गया कि अहिला नेताओं कि वहां से भागना पड़ गया. सिंध के विधानसभा में हुई इस मारपीट के वीडियो के जरिए लोग पाक की तीखी आलोचना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें-Gautam Gambhir Slams Pakistan: गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को दिया करारा जवान, कहा-क्रिकेट बहुत छोटी चीज, हमारे सैनिकों की जिंदगी अधिक महत्वपूर्ण है
सिंध असेंबली में जमकर चले लात-घूंसे, देखें वायरल वीडियो-
سندھ اسیمبلی- تماشائے اہل کرم دیکھتے ہیں-#SindhAssembly pic.twitter.com/UpyT6weoTR
— Ashfak Azar (@AshfakA) March 2, 2021
ज्ञात हो कि सिंध विधानसभा में सीनेट चुनावों को लेकर वोटिंग होनी थी. इसे लेकर ही पूरा विवाद होने की खबर है. इमरान खान की पार्टी के सदस्यों ने घोषणा करते हुए कहा था कि वे अपनी मर्जी से वोट डालेंगे. इसे लेकर शुरू हुई बहस बाद में बढ़ गई. जिसके बाद नौबात इतनी आ गई कि लात-घूंसे चलने शुरू हो गए.