पाकिस्तान की नापाक हरकत! POK में फिर से सक्रिय हुए आतंकी लॉन्च पैड, ड्रोन-सैटेलाइट से बचने के लिए जंगलों में बना रहे कैंप

पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता कितना गहरा है, ये तो अब दुनिया में किसी से छिपा नहीं है एक बार फिर से ऐसी खबरें आ रही हैं जो बताती हैं कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर है कि पाकिस्तान, पाक अधिकृत कश्मीर (POK) और अपने दूसरे इलाकों में आतंकी ठिकानों को फिर से खड़ा करने में जुट गया है.

ये वही आतंकी लॉन्च पैड और ट्रेनिंग कैंप हैं जिन्हें भारतीय सेना ने कुछ समय पहले तबाह कर दिया था, लेकिन पाकिस्तान अब दोगुनी चालाकी से इन अड्डों को दोबारा बना रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत द्वारा नष्ट किए गए आतंकी लॉन्चपैड और प्रशिक्षण शिविरों के पुनर्निर्माण में फिर ले लग गया है.

इस बार क्या है नया?

1. हाईटेक और खुफिया अड्डे

इस बार ये आतंकी कैंप घने जंगलों में और ऐसी जगहों पर बनाए जा रहे हैं, जहां किसी की नज़र न पड़े. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि ये अड्डे इतने खुफिया हों कि ड्रोन या सैटेलाइट भी इन्हें न पकड़ पाएं.

2. छोटे-छोटे कैंप, बड़ी साजिश

पहले की तरह बड़े-बड़े कैंप बनाने की जगह अब कई छोटे-छोटे ट्रेनिंग कैंप बनाए जा रहे हैं. हर कैंप में 200 से ज़्यादा आतंकियों को ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी, ताकि ये कैंप किसी की निगरानी में न आएं. हर कैंप की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी सेना के खास ट्रेंड गार्ड्स तैनात किए जाएंगे, जो आधुनिक मशीनों से निगरानी करेंगे.

3. मदद के पैसों का गलत इस्तेमाल

सबसे चौंकाने वाली और शर्मनाक बात यह है कि इन आतंकी ठिकानों को बनाने के लिए पाकिस्तान उन पैसों का इस्तेमाल कर रहा है, जो उसे वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) जैसी संस्थाओं से अपने देश के विकास के लिए मिले थे. यानी दुनिया से मदद के नाम पर पैसा लेकर पाकिस्तान उसे आतंक की फैक्ट्री चलाने में लगा रहा है.

कौन-कौन शामिल है?

इस साजिश में सिर्फ आतंकी संगठन ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान की सरकार, सेना और खुफिया एजेंसी ISI पूरी तरह से शामिल है. हाल ही में बहावलपुर में ISI के अधिकारियों ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों के कमांडरों के साथ एक बैठक भी की है.

कहां-कहां बन रहे हैं ये अड्डे?

जिन पुराने आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने तबाह किया था, उन्हें फिर से तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा, POK के केल, सारडी, दुधनियाल, लीपा और कोटली जैसे कई इलाकों में नए लॉन्चिंग पैड बनाए जा रहे हैं.

साफ है कि पाकिस्तान एक तरफ तो दुनिया के सामने अच्छा बनने का दिखावा करता है, लेकिन पीठ पीछे भारत के खिलाफ आतंकवाद की आग को हवा देने से बाज नहीं आता. उसकी ये नई चाल भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चुनौती है, लेकिन भारत हमेशा ऐसी साजिशों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.