हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और दंगा करवाने वाले ‘मियां मिट्ठू’ के साथ इमरान खान की Pic वायरल
कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन का राग अलापने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में विवादित धार्मिक नेता मियां मिट्ठू से मुलाकात की है. पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू सहित सभी अल्पसंख्यक समुदाय में इस नेता की दहशत है.
इस्लामाबाद: कश्मीर (Kashmir) में कथित मानवाधिकार उल्लंघन का राग अलापने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का विवादित धार्मिक नेता मियां मिट्ठू (Mian Mitthu) से मुलाकात की तस्वीर वायरल हो रही है. पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू सहित सभी अल्पसंख्यक समुदाय में इस नेता की दहशत है. मियां मिट्ठू पर हिंदू समुदाय के खिलाफ सिंध प्रांत (Sindh Province) में घोटकी और इसके आसपास के शहरों में दंगा फैलाने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर मियां मिट्ठू की गिरफ्तारी के लिए मुहिम भी जारी है.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी में रविवार को हिंदू समुदाय के खिलाफ जमकर हिंसा हुई. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक एक छात्र ने आरोप लगाया कि सिंध पब्लिक स्कूल के मालिक और प्रिंसिपल नोतन लाल ने मुहम्मद साहब के बारे में विवादित टिप्पणी की है. इसके बाद मियां मिट्ठू के इशारे पर दंगाइयों की भीड़ इकट्ठी होती गई और लाठी-डंडे से लैस ये लोग हिंदू संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने लगे. इस दौरान दंगाइयों के निशाने पर साचो सतराम दास मंदिर भी रहा.
इस घटना के एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि मियां मिट्ठू का बड़ा भाई हिंदुओं पर हमले करने वालों की अगुवाई कर रहा है. वह घोटकी इलाके में हिंदू समुदाय की कई लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन में भी शामिल रहा है. उसकी गिरफ्तारी की मांग ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. इलाके में दरगाह भरचूंदी शरीफ का पीर कहा जाने वाला मियां मिट्ठू 2008 में सांसद रह चुका है.
इमरान के मंत्री फवाद हुसैन ने दी सफाई-
पाकिस्तान की पुलिस ने इस मामले में दो सौ से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया गया है. सिंध सरकार के कुछ मंत्री भी घोटकी पहुंचे और उन्होंने हिंदू समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की. साथ ही दंगे में क्षतिग्रस्त हुए मंदिर की मरम्मत कराने का ऐलान किया.