प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुलाई NSC की बैठक, LoC पर भारतीय सेना के एक्शन से पाकिस्तान में मचा हड़कंप

एलओसी पर भारतीय सेना के एक्शन से घबराए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज यानी रविवार को इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुल्क की सुरक्षा के हालात के साथ-साथ देश के आंतरिक और बाहरी मामलों पर चर्चा की जाएगी.

इमरान खान (Photo Credits: ANI)

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) (LoC) पर भारतीय सेना (Indian Army) के जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. एलओसी पर भारतीय सेना के एक्शन से घबराए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने आज यानी रविवार को इस्लामाबाद (Islamabad) में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) (National Security Committee) की बैठक बुलाई है. दरअसल, पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर क्लस्टर बम (Cluster Bomb) का इस्तेमाल किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनएससी की बैठक में पीएम इमरान खान अपने मुल्क की सुरक्षा के हालात के साथ-साथ देश के आंतरिक और बाहरी मामलों पर चर्चा करेंगे.

इससे पहले घबराए पाकिस्तान ने रविवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एडवाइजरी जारी करते हुए सेना को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. दरअसल, पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करने की कोशिशों को नाकाम करने और पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने बोफोर्स होवित्जर तोपों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. यह भी पढ़ें: भारतीय सेना बोफोर्स तोपों से दे रही है पाकिस्तान को जवाब, घबराए पाक ने PoK में जारी की एडवाइजरी, सेना को किया अलर्ट

हालांकि इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी BAT यानी बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए एनकाउंटर में 5-7 बैट कमांडो/ आतंकियों को ढेर कर दिया. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को उन आतंकियों के शवों को ले जाने के लिए कहा, लेकिन पाकिस्तान अपने जवानों के शवों को लेने से इनकार कर रहा है. यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने पाकिस्तान से कहा- अपने BAT कमांडो के ले जाए शव, घुसपैठ की कोशिश के दौरान मारे गए 5-7 आतंकी

गौरतलब है कि शनिवार को ही पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने भारतीय सैनिकों (Indian Army) पर नियंत्रण रेखा (LoC) पर आम लोगों को निशाना बनाने के लिए क्लस्टर बम (Cluster Bomb) के इस्तेमाल का आरोप लगाया, लेकिन भारतीय सेना ने इन आरोपों को पूरी तरह दुष्प्रचार बताते हुए नकार दिया.

Share Now

\