इमरान खान प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी बेटी को लेकर आयी यह खबर
मेहरू और खान के बीच हुई बैठक में मनेका भी मौजूद थीं. बताना चाहते है कि इमरान खान ने इसी साल फरवरी में लाहौर में मनेका से निकाह किया है। वह इस्लाम की सूफी शाखा की लोकप्रिय विद्वान और धर्मगुरू हैं.
इस्लामाबाद: इमरान खान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, लेकिन सत्ता संभालने से पहले उनकी सौतेली बेटी मेहरू हयात ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का दामन थाम लिया है. डॉन न्यूज टीवी की खबर के अनुसार, खान की तीसरी बीवी बुशरा मनेका की बेटी मेहरू औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हुईं. उन्हें सोमवार को पार्टी की ओर से मंत्री पद के लिए नामित किया गया है. PTI में शामिल होने से पहले मेहरू पार्टी प्रमुख खान से मिली थीं.
मेहरू और खान के बीच हुई बैठक में मनेका भी मौजूद थीं. बताना चाहते है कि इमरान खान ने इसी साल फरवरी में लाहौर में मनेका से निकाह किया है। वह इस्लाम की सूफी शाखा की लोकप्रिय विद्वान और धर्मगुरू हैं.
ज्ञात हो कि 18 फरवरी को पाकपट्टन में एक सम्मानित पीर का दर्जा रखने वाली बुशरा और इमरान की शादी लाहौर में एक सादे समारोह में हुई थी.
मेहरू को आज पार्टी की ओर से मंत्री पद के लिए नामित किया गया है. हालांकि पीटीआई प्रमुख इमरान के साथ निकाह के बावजूद मनेका राजनीति में कोई सक्रिय भूमिका नहीं निभा रही हैं.
सोमवार को पार्टी में शामिल होने वाली मेहरू के साथ-साथ उनके दोस्त फराह खान ने भी पीटीआई ज्वाइन कर लिया. फराह खान ने हाल में हुए आम चुनाव में जीत हासिल करने के लिए इमरान खान को बधाई भी दी. पीटीआई प्रमुख के साथ निकाह के बावजूद मनेका राजनीति में कोई सक्रिय भूमिका नहीं निभा रही हैं.