PAK सेना के पूर्व प्रवक्ता आसिफ गफूर की कार का एक्सीडेंट, इलाज के लिए सऊदी अरब भेजा

पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर की कार बुधवार देर रात एक हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है.

आसिफ गफूर की हालत गंभीर (Photo Credits:; Twitter)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर (Asif Ghafoor) की कार बुधवार देर रात एक हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. आसिफ गफूर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेजर जनरल आसिफ गफूर के साथ कार में उनकी पत्नी भी थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सैन्य अधिकारी को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि गफूर को अब लाहौर के अस्पताल से निकालकर इलाज के लिए सऊदी अरब भेजा गया है. पाकिस्तान: अस्पताल ने कोरोना वायरस से पीड़ित युवक का ट्रीटमेंट करने से किया मना, जानें वजह

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना की आईएसपीआर के महानिदेशक रह चुके मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कई बार भारत के लिए जहर उगला था. हालांकि 31 जनवरी को गफूर का अंतिम दिन रहा. पहली फरवरी से मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार यह पद संभाल रहे है. गफूर का तबादला 40वें इन्फैंट्री डिवीजन (ओकारा) के जीओसी के पद पर किया गया है.

उन्होंने जाते-जाते भी भारत को धमकी दी थी. आतंकवाद के संदर्भ में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान के संदर्भ में उन्होंने कहा था "मैं उनसे (भारतीयों से) कहना चाहूंगा कि पाकिस्तानी सेना हमेशा उन्हें आश्चर्य में डालती रहेगी. " उन्होंने कहा कि भारत किसी 'दुस्साहस' से दूर रहे. पाकिस्तान किसी भी थोपे गए युद्ध का भरपूर जवाब देगा. दरअसल पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान भारत के सामने सात से दस दिन तक ही टिक पाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Key Players To Watch Out: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा दूसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Streaming In India: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहिए श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

\