पुलवामा आतंकी हमले के तीन दिन बाद क्वेटा में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुआ आत्मघाती हमला, 9 मारे गए: रिपोर्ट
क्वेटा में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले में 9 लोग मारे गए हैं. वहीं 11 घायल बताए जा रहे हैं.
जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकवादी हमले में 40 सीआरपीएफ (CRPF) जवानों की शहादत के बाद अब रविवार को बलूचिस्तान के क्वेटा (Quetta) में पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में 9 लोग मारे गए हैं. वहीं 11 घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल इस हमले में हुए नुकसान को लेकर पाकिस्तानी सेना की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. हालांकि चैनल सीएनएन न्यूज 18 की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ है और इस हमले में 9 लोग मारे गए हैं.
गौरतलब है कि सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे जब आतंकवादियों ने गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतिपुरा के लातूमोड़ में घात लगाकर हमला किया. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट कराने के लिए FATF को दस्तावेज सौंपेगा भारत, कार्रवाई हुई तो चौपट हो जाएगी पाक की अर्थव्यवस्था
ज्यादातर जवान छुट्टी बिताने के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे. अधिकारियों ने बताया था कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है. यह हमला श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ था.