Pakistan Airstrike on Iran: पाकिस्तान ने ईरान से लिया बदला, सिस्तान में कई ठिकानों पर किए हमले
Pakistan Airstrike on Iran | X

Pakistan Airstrike on Iran: ईरान द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक आतंकी संगठन के ठिकानों पर मिसाइलें गिराई थीं. अब पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने ईरान में कई ठिकानों पर हमला किया है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने ईरान के अंदर सात स्थानों पर हवाई हमले किए. पाकिस्तानी मिसाइलों ने ईरान के सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के ठिकानों और प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया. India on Iran-Pakistan: भारत ने पाकिस्तान में ईरानी हमले पर जताई चिंता, कहा- ' कुछ देश आत्मरक्षा में लेते हैं एक्शन'

मंगलवार को हुए ईरानी ऑपरेशन को तेहरान के विदेश मंत्री ने स्वीकार किया. उन्होंने दावा किया कि हमले जैश अल-अदल के उद्देश्य से थे, जिसे ईरान पाकिस्तान के भीतर सक्रिय एक आतंकवादी संगठन मानता है. जैश उल-अदल 2012 में स्थापित एक सुन्नी आतंकवादी समूह है. ईरानी सरकारी मीडिया ने खबर दी कि मंगलवार को पाकिस्तान में बलूच आतंकवादी संगठन जैश-अल-अदल के दो अड्डों पर मिसाइलें दागी गयीं.

पाकिस्तान ने ईरान द्वारा उसके अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुन्नी आतंकवादी समूह के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए जाने के बाद बुधवार को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया तथा सभी आगामी उच्च स्तरीय द्विपक्षीय यात्राएं निलंबित कर दीं.

हमलों की निंदा करते हुए पाकिस्तान ने इन्हें "पूरी तरह से अस्वीकार्य" बताया और कहा कि इसके "गंभीर परिणाम" हो सकते हैं. पाकिस्तान ने यह भी बताया कि हमलों में दो बच्चे भी मारे गए. पाकिस्तान के आधिकारिक बयान में यह नहीं बताया गया कि हमला कहां पर हुआ, लेकिन पाकिस्तानी सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने लिखा कि हमला बलूचिस्तान में हुआ. इस प्रांत में दोनों देशों के बीच करीब 1,000 किलोमीटर लंबी सीमा है और आबादी बहुत कम है.