इमरान के इस मंत्री ने फिर उड़वाया पाकिस्तान का मजाक, सुनें कश्मीर पर उनका एक और बेतुका बयान

जम्मू-कश्मीर धारा 370 ( Article 370 ) हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ( Pakistan) की बौखलाहट पूरी दुनिया देख रही है. पाक की गलियों से लेकर अंतरराष्ट्रिय मंच तक हर जगह गुहार लगा चूका है. लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान कैसे अपने देश में आतंकवाद को पालपोस के इंसानियत के दुश्मनों को भारत में हमला करने भेजता है. इसी बीच पाक के कई मंत्रियों ने तो भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी तक दे डाली है. इसी बीच पाकिस्तान के बड़बोले विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन का एक बयान सामने आया है. जिसमें PAK के बड़बोले विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Fawad Hussain Choudhary) कह रहे हैं कि पाकिस्तान की तरफ से सैटेलाइट से इंटरनेट (Internet) कनेक्शन दिया जाए इसके लिए हमने राष्‍ट्रीय एजेंसी स्‍पेस एंड अपर एडमासफ‍ियर रिसर्च कमीशन (SUPARCO) को पत्र लिखा है.

पाक मंत्री फवाद चौधरी (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 ( Article 370 ) हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ( Pakistan) की बौखलाहट पूरी दुनिया देख रही है. पाक की गलियों से लेकर अंतरराष्ट्रिय मंच तक हर जगह गुहार लगा चूका है. लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान कैसे अपने देश में आतंकवाद को पालपोस के इंसानियत के दुश्मनों को भारत में हमला करने भेजता है. इसी बीच पाक के कई मंत्रियों ने तो भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी तक दे डाली है. इसी बीच पाकिस्तान के बड़बोले विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन का एक बयान सामने आया है. जिसमें PAK के बड़बोले विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Fawad Hussain Choudhary) कह रहे हैं कि पाकिस्तान की तरफ से सैटेलाइट से इंटरनेट (Internet) कनेक्शन दिया जाए इसके लिए हमने राष्‍ट्रीय एजेंसी स्‍पेस एंड अपर एडमासफ‍ियर रिसर्च कमीशन (SUPARCO) को पत्र लिखा है.

मंत्री चौधरी फवाद हुसैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो साफ कहते नजर आ रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में यह सुविधा नहीं है. दुनिया में इंटरनेट लोगों का मौलिक अधिकार है. इस विषय में मैनें SPRACO से पूछा है कि कैसे सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा जम्मू-कश्मीर के लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. मंत्री चौधरी फवाद हुसैन के इस बयान के बाद उनकी लोग जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने पहली बार ऐसा उटपटांग बयान दिया हो इससे पहले भी वो बयान देकर इमरान सरकार का मजाक उड़वा चुके हैं. यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री फवाद चौधरी के बिगड़े बोल, पीएम मोदी के जन्मदिन पर घटिया ट्वीट करने पर लोगों ने किया ट्रोल.

पाक में प्रदुषण के पीएम मोदी जिम्मेदार

गौरतलब हो कि अपने विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने कहा था लाहौर में पाए जाने वाले प्रदूषण के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार हैं. बता दें कि कई तरह की असफलताओं से घिरे पाकिस्तान के नेता अपनी नाकामियों की ठीकरा भारत के सिर पर फोड़ने से पाकिस्तान कभी बाज नहीं आता है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\