वेनेजुएला में मई दिवस पर हुए संघर्ष में एक की मौत, 27 लोग घायल
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolás Maduro) के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को एकजुट करने की विपक्ष के नेता जुआन गोइदो (Juan Guaidó) की कोशिश के बीच मई दिवस (May Day) पर सशस्त्र बलों और विपक्ष के समर्थकों के बीच संघर्षों के दौरान एक महिला की मौत हो गई...
काराकस : वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolás Maduro) के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को एकजुट करने की विपक्ष के नेता जुआन गोइदो (Juan Guaidó) की कोशिश के बीच मई दिवस (May Day) पर सशस्त्र बलों और विपक्ष के समर्थकों के बीच संघर्षों के दौरान एक महिला की मौत हो गई और कम से कम 27 लोग घायल हो गए. गैर सरकार ‘वेनेजुएलन आब्जर्वेट्री ऑफ सोशल कन्फ्लिक्ट’ ने ट्वीट किया कि जुरुबिथ रौसिओ (27) की ‘‘प्रदर्शन के दौरान सिर में गोली लगने’’ के बाद एक क्लीनिक में मौत हो गई.
उसने महिला की ‘‘हत्या’’ की निंदा की. इससे पहले स्वास्थ्य सेवाओं ने बुधवार को हुए संघर्ष में कम से कम 27 लोगों के घायल होने की निंदा की थी. गुइदो के 23 जनवरी को स्वयं को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने के बाद से वेनेजुएला में तनाव बढ़ गया है. गुइदो ने मादुरो को पिछले साल फिर से चुने जाने को अवैध करार दिया है.
मानवाधिकार निगरानी संगठनों के अनुसार इससे पहले भी मंगलवार को हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. सरकारी एवं मानवाधिकार समूहों ने बताया कि 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.