इस शहर में दो महीने रहता है अंधेरा, 9 महीने गिरती है बर्फ

दुनिया में हर जगह 12 घंटे की रात होती है और 12 घंटे का दिन. अगर हम आपको कहें की इस दुनिया में एक ऐसा शहर है जहां 2 महीने रात यानी अंधेरा होता है, तो आपको विश्वास नहीं होगा. लेकिन ये सच है नोरिल्स्क दुनिया का एक ऐसा शहर है जहां साल के दो महीने पूरा अंधेरा होता है...

नोरिल्स्क शहर, (Photo Credit: Flickr)

दुनिया में हर जगह 12 घंटे की रात होती है और 12 घंटे का दिन. अगर हम आपको कहें कि इस दुनिया में एक ऐसा शहर है जहां 2 महीने रात यानी अंधेरा होता है, तो आपको विश्वास नहीं होगा. लेकिन ये सच है नोरिल्स्क (Norilsk) दुनिया का एक ऐसा शहर है जहां साल के दो महीने पूरा अंधेरा होता है. यहां बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है. यहां साल के नौ महीने बर्फ पड़ती है और सूरज नहीं निकलता. यहां के लोगों के लिए दिन और रात दोनों एक समान है. ठंड के दिनों में यहां का न्यूनतम तापमान -61 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, जबकि यहां का औसत तापमान भी -10 डिग्री सेल्सियस रहता है.

यहां के लोगों को हर तीसरे दिन बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ता है. नोरिल्स्क शहर (Russia) की राजधानी मॉस्को (Moscow) से करीब 2900 किलोमीटर की दूरी पर बसा है. हैरान कर देनेवाली बात ये है कि इस शहर में पहुंचने के लिए कोई सड़क ही नहीं है. यहां के लोग नाव और विमानों का सहारा लेते हैं. यहां लोगों की जरूरतों की सारी सुविधाएं मौजूद हैं.

नोरिल्स्क शहर, (Photo Credit : Flickr)

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरिल्स्क रूस का सबसे अमिर शहर कहा जाता है. क्योंकि यहां दुनिया का सबसे बड़ा प्लैटिनम (Platinum ), पैलेडियम (Palladium) और निकल धातु (Nickel) का भंडार है. यह दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदुषण वाला शहर भी है. क्योंकि यहां बड़े पैमाने पर माइनिंग और रिफाइनिंग का काम होता है. जिससे भारी मात्रा में सल्फर डाइऑक्साइड (Sulfur dioxide) निकलता है. यहां की हवा में सल्फर डाइऑक्साइड की मात्रा इतनी ज्यादा है कि यहां 30 किलोमीटर के दायरे में पेड़ पौधे खत्म हो चुके हैं.

Share Now

\