वेलिंगटन: न्यूजीलैंड (New Zealand) के उत्तरपूर्व में स्थित केरमाडेक द्वीप समूह (Kermadec Islands) के पास गुरुवार को 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) आया. इसके बाद कुछ देर के लिए सुनामी (Tsunami) की चेतावनी भी जारी की गई. भूंकप के झटके इतने तेज थे कि अजरों लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए.
न्यूजीलैंड नागरिक सुरक्षा संगठन ने भूकंप आने के बाद शुरुआती मिनटों के लिए तटों, बंदरगाहों और छोटी नौकाओं के लिए खतरे की चेतावनी जारी की थी, लेकिन कुछ मिनट बाद इस चेतावनी को वापस ले लिया गया. स्थानीय समयानुसार देर रात 1 बजे के बाद समुद्र में लगभग 33 किलोमीटर (20 मील) की गहराई पर तगड़ा भूकंप आया.
शुरुआत में भूकंप की तीव्रता अधिक होने के कारण सुनामी की चेतावनी जारी की गई, हालांकि खतरा टलने के बाद इसे डाउनग्रेड कर दिया गया और दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के इलाकों के लिए जारी सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई. भूकंप प्रभावित हिस्सों में अभी जानमाल की कितनी हानि हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में पड़ता है और यहां अक्सर भूकंप आने की वजह से इसे कई बार अस्थिर द्वीप भी कहा जाता है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक बीते 25 मई को आए एक भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका केंद्र उत्तरपूर्व वेलिंगटन से 100 किलोमीटर दूर समुद्र की गहराई में स्थित था.