US Election Results 2020: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सर्वाधिक मतदान का बना रिकॉर्ड

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतों की गिनती अब भी जारी है लेकिन अभी तक हुई मतगणना में सर्वाधिक मतदान का नया रिकॉर्ड पहले ही बन चुका है. अमेरिका में रविवार तक हुई मतगणना में मताधिकार प्राप्त 62 प्रतिशत लोगों के मतदान करने की पुष्टि हो गई थी,

जो बाइडन और कमला हैरिस (Photo Credits ANI)

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतों की गिनती अब भी जारी है लेकिन अभी तक हुई मतगणना में सर्वाधिक मतदान का नया रिकॉर्ड पहले ही बन चुका है. अमेरिका में रविवार तक हुई मतगणना में मताधिकार प्राप्त 62 प्रतिशत लोगों के मतदान करने की पुष्टि हो गई थी, जो 2008 में हुए मतदान से 0.4 प्रतिशत अधिक है, जब अमेरिका ने बराक ओबामा के रूप में देश के पहले अश्वेत व्यक्ति को राष्ट्रपति चुना था.

अभी तक 14.8 करोड़ मतों की गिनती हो चुकी है. इनमें से राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) को 7.5 करोड़ मत मिले हैं, जो कि अभी तक के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिले सर्वाधिक मत हैं. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को सात करोड़ वोट मिले हैं.

यह भी पढ़े: भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों के हमेशा से हिमायती रहे हैं बाइडेन.

इस आंकड़ों के निश्चित तौर पर बढ़ने की संभावना है, क्योंकि अधिकारी अब भी मतों की गिनती कर रहे हैं. हालांकि चुनाव विशेषज्ञों और पक्षकारों ने अभी से इतने बड़े पैमाने पर नागरिक भागीदारी के पीछे की ताकतों पर बहस करनी शुरू कर दी है. अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को विजेता घोषित किया जा चुका है.

एपी निहारिका नरेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\