New Ebola Outbreak: कोरोना संकट के बीच कांगो में इबोला वायरस का खतरा, चार की मौत- WHO ने की पुष्टि

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कांगो के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पश्चिमी शहर म्बानडाका में इबोला के 6 नए मामलों का पता चला है, इनमें से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

कांगो: दुनियाभर में जारी कोरोना संकट के बीच अफ्रीका (Africa) में अब इबोला वायरस (Ebola Virus) की भी वापसी होती नजर आ रही है. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) में इबोला वायरस के नए मामले सामने आए हैं. इस देश में इबोला के नए मामले मिले हैं. स्थानीय अधिकारियों के साथ—साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार कांगो में इबोला के छह नए मामले सामने आए हैं, इनमें से चार की मौत हो गई है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कांगो (Congo) के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पश्चिमी शहर म्बानडाका (Mbandaka) में इबोला के 6 नए मामलों का पता चला है, इनमें से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री इटेनी लोंगोंडो ने भी इसकी पुष्टी करते हुए कहा कि पश्चिमी शहर म्बानडाका में वायरस से चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा है कि प्रभावित क्षेत्र की लिए डॉक्टर और दवाइयां रवाना किए गए हैं. यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी: कोविड-19 के स्रोत का पता लगाने के लिए WHO के कदम का भारत ने किया समर्थन.

कांगो में इबोला वायरस का खतरा-

कांगो अभी भी देश के पूर्वी हिस्से में 2018 में शुरू हुए इस प्रकोप को खत्म करने के लिए संघर्ष कर रहा है. यहां इस वायरस ने 2 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है. बता दें कि साल 2018 के बाद यह दूसरी बार है जब कांगो में इबोला वायरस के नए मामले सामने आए हैं.

इबोला क्या है

इबोला एक घातक वायरस है जो बुखार, इसमें शरीर में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हो सकती है. इसकी वजह से कभी-कभी शरीर के अंदर और बाहर रक्तस्राव भी हो सकता है. जैसे ही वायरस शरीर में फैलता है, यह इम्यून सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है. पेट में दर्द रहना, कमजोरी या फ्लू जैसे लक्षण महसूस करना, शरीर के अलग-अगल हिस्सों में दर्द होना इबोला के लक्षणों में शामिल है.

Share Now

\