Nepal Plane Crash: काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा जाने वाले इस विमान में 19 लोग सवार थे. प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का था. प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था. हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं. एयरपोर्ट पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं.
विमान में सवार थे 19 लोग
Saurya Airlines aircraft crashes during takeoff in Tribhuvan International Airport, Kathmandu. 19 people were aboard the Pokhara-bound plane. #Nepal #SauryaAirlines #planecrash pic.twitter.com/FgASpiHiIN
— Aviator Amarnath Kumar (@aviatoramarnath) July 24, 2024
त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुआ हादसा
#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal's Kathmandu
Details awaited pic.twitter.com/DNXHSvZxCz
— ANI (@ANI) July 24, 2024
द काठमांडू पोस्ट ने बताया कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे, जो सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं. यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.