लीबिया की बाढ़ में 200 से ज्यादा लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

लीबिया में डैनियल तूफान के साथ आई बाढ़ में भारी तबाही हुई है. 2000 से ज्यादा लोगों के मरने की बात कही जा रही है साथ ही हजारों लोग लापता हैं.लीबिया में बाढ़ से करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग लापता हैं. यह संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है. लीबिया के पूर्वी इलाके भारी बारिश और तूफान की चपेट में हैं. सोमवार को डेरना में मरने वालों की संख्या करीब 150 थी. राष्ट्रीय सेना के प्रवक्ता अहमद मिसमारी ने टीवी पर बयान दिया, "डेरना में बांध टूट जाने के बाद, कई इलाके लोगों के साथ सागर में बह गए हैं."

पूर्वी इलाके में ज्यादा नुकसान

लीबिया का पूर्वी इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है. यह इलाका इस्लामी चरमपंथियों के कब्जे में रहा है जिसने पूर्वी इलाकों को एक दशक में जर्जर हालत में छोड़ दिया था. पूर्वी और दक्षिणी इलाके राजनीतिक रूप से काफी विभाजित हैं. 2011 में नाटो की वजह से दोनों हिस्सों के बीच दरार काफी बढ़ गई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त लीबिया की सरकार पूर्वी इलाकों का नियंत्रण नहीं करती है. लीबिया में तीन लोग राष्ट्रपति परिषद में होते हैं.

गद्दाफी की मौत के 10 साल बाद लीबिया कहां खड़ा है

राष्ट्रपति परिषद ने बयान जारी कर अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से सहायता मांगी है. लीबिया के दूसरे सबसे बड़ा शहर, बेनगाजी में भारी तबाही हुई है. समाचार चैनलों पर दिखाए जा रहे वीडियो में शहर के केंद्र से होकर बहती हुई एक विस्तृत जलधारा दिखाई देती है, जहां पहले एक बहुत संकरा जलमार्ग बहता था. दोनों ओर खंडहर इमारतें खड़ी दिखती हैं. लीबिया के राष्ट्रीय सेना के सात सैनिक भी इस बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं.

किसने गायब किया लीबिया से ढाई टन यूरेनियम

डेनियल तूफान की तबाही

यह तबाही डेनियल नाम के तूफान से आई है. इसने पिछले हफ्ते ग्रीस में भी काफी नुकसान किया था. लीबिया से जो वीडियो सामने आ रहे हैं उनमें लोग अपनी गाड़ियों की छत पर फंसे हुए मदद की गुहार लगा रहे हैं. डेरना के निवासी, सालेह अल-ओबाइदी ने कहा कि "हम सब सो रहे थे और अचानक हमने देखा कि घर में पानी भर गया है. हम अंदर थे और बाहर जाने की कोशिश करने लगे.” ओबाइदी का कहना है कि पानी करीब 3 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच चुका था.

शहर के स्कूल और दुकानें सब बंद कर कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है. दो तेल इंजीनियरों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि लीबिया में चार प्रमुख तेल बंदरगाह रास लानुफ, ज़ुइटिना, ब्रेगा और एस सिद्रा शनिवार शाम से तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. डेरना के पश्चिम से आए वीडियो में बंदरगाह शहर सॉसे और शाहत के बीच एक ढही हुई सड़क दिखाई दे रही है जो पुरातात्विक स्थल साइरेन का हिस्सा है.

अंतरिम सरकार ने सभी राज्यों की एजेंसियों को निर्देश दिया है कि लोगों को सहायता पहुंचाई जाए. मगर सरकार के अधिकारियों का पूर्वी इलाकों में कोई प्रभाव नहीं है. केन्द्रिय बैंक की मदद से सभी पूर्वी इलाकों में प्रशासन को मदद के लिए धन भेजा जा रहा है.

एसडी/एनआर (रॉयटर्स)